बिहार की बेटी को गूगल ने दिया 1 करोड़ का पैकेज, स्विट्जरलैंड में कर रही हैं जॉब

By भारती द्विवेदी | Published: May 8, 2018 03:10 PM2018-05-08T15:10:27+5:302018-05-08T15:10:27+5:30

मधुमिता गूगल में टेक्निकल सोल्यूशन इंजीनियर पद पर काम कर रही हैं।

Bihar girl grabs 1 crore offer from Google, will work in Switzerland | बिहार की बेटी को गूगल ने दिया 1 करोड़ का पैकेज, स्विट्जरलैंड में कर रही हैं जॉब

बिहार की बेटी को गूगल ने दिया 1 करोड़ का पैकेज, स्विट्जरलैंड में कर रही हैं जॉब

नई दिल्ली, 8 मई: सर्च इंजन गूगल में नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। पटना की रहने वाली मधुमिता का ना सिर्फ सपना पूरा हुआ बल्कि गगूल ने उन्हें एक करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। मधुमिता का चयन गूगल के स्विटजरलैंड ऑफिस के लिए हुआ है। गूगल में नौकरी पाने के लिए मधुमिता ने इंटरव्यू के सात राउंड निकाले हैं। ये इंटरव्यू पिछले साल नंवबर से शुरू होकर इस साल के जनवरी तक चला था। मधुमिता गूगल में टेक्निकल सोल्यूशन इंजीनियर पद पर काम कर रही हैं।

मधुमिता गूगल जाने से पहले बेंगलुरू में एपीजी कंपनी के लिए काम करती थीं। गूगल से पहले मधुमिता को अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट और मर्सिडीज जैसी कंपनियों से ऑफर मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मधुमिता के पिता सत्येंद्र कुमार आरपीएफ के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर हैं और उनकी मां चिंता देवी गृहणी हैं।

अपनी सफलता पर मधुमिता का कहती हैं कि हमेशा से उनका सपना एक बड़ी कंपनी में काम करने था। और इसके लिए उन्होंने पिछले साल भारत और विदेश में कई कंपनियों के लिए अप्लाई किया था। मधुमिता हर परीक्षा में सफल रहीं और कंपनियों ने उन्हें  24 लाख, 23 लाख, 18 लाख के पैकेज का ऑफर दिया था।

मधुमिता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना के वाल्मी स्थित डीएवी स्कूल से की है। उसके बाद राजस्थान के जयपुर स्थित आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनिर्यंरग से बीटेक किया। फिर बेंगलुरु में एक एक स्टार्टअप कंपनी में काम शुरू किया था। बीबीसी की खबर के अनुसार पटना के खगौल की रहनेवाली मधुमिता के पिता पहले उन्हें इंजीनियरिंग नहीं कराने चाहते थे। मधुमिता के सुरेंद्र कुमार शर्मा याद करते हुए बताते हैं कि शुरुआत में मैंने कहा था कि इंजीनियरिंग की फील्ड लड़कियों के लिए नहीं है। लेकिन फिर मैंने देखा कि लड़कियां भी बड़ी संख्या में इस फील्ड में आ रही हैं।इसके बाद मैंने उससे कहा कि चलो एडमिशन ले लो।

Web Title: Bihar girl grabs 1 crore offer from Google, will work in Switzerland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे