अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ‘बुलबुल तरंग’ फिल्म में नजर आएंगी

By भाषा | Updated: January 3, 2021 15:05 IST2021-01-03T15:05:57+5:302021-01-03T15:05:57+5:30

Actress Sonakshi Sinha will be seen in the film 'Bulbul Tarang' | अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ‘बुलबुल तरंग’ फिल्म में नजर आएंगी

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ‘बुलबुल तरंग’ फिल्म में नजर आएंगी

मुंबई, तीन जनवरी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा निर्देशक श्री नारायण सिंह की फिल्म में मुख्य किरदार अदा करने जा रही हैं जिसका अंतरिम नाम ‘बुलबुल तरंग’ रखा गया है।

सिंह की पुरानी फिल्मों ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, बट्टी गुल मीटर चालू (2018) की तरह यह फिल्म भी सच्ची घटना से प्रेरित होगी।

फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ फिल्म में सोनाक्षी मुख्य भूमिका में हैं। इसमें राज बब्बर भी हैं। ताहिर राज भसीन भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। यह भारत की सामाजिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म होगी और पुराने जमाने के रीति-रिवाज के बारे में होगी।’’

पहली बार सिंह और सोनाक्षी साथ काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग मार्च-अप्रैल में शुरू होगी। सोनाक्षी ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में अजय देवगन भी हैं और यह डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actress Sonakshi Sinha will be seen in the film 'Bulbul Tarang'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे