'रिवाल्वर रानी' की एक्ट्रेस ने छोड़ी बीजेपी, कहा- पार्टी में सुरक्षित नहीं, इज्जत का खतरा लगता है

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 19, 2018 16:59 IST2018-04-19T16:59:03+5:302018-04-19T16:59:03+5:30

मलिका राजपूत 2016 में बीजेपी में शामिल हुई थी। मलिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'शासक' नाम से किताब भी लिख चुकी हैं। 

Actress Malika Rajput resigned from BJP and join Congress says no longer feel safe in BJP | 'रिवाल्वर रानी' की एक्ट्रेस ने छोड़ी बीजेपी, कहा- पार्टी में सुरक्षित नहीं, इज्जत का खतरा लगता है

'रिवाल्वर रानी' की एक्ट्रेस ने छोड़ी बीजेपी, कहा- पार्टी में सुरक्षित नहीं, इज्जत का खतरा लगता है

लखनऊ, 19 अप्रैल:  फि‍ल्‍म रि‍वाल्‍वर रानी में कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी एक्ट्रेस मलि‍का राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दो साल पहले मलि‍का राजपूत बीजेपी में शामिल हुईं थी। मलिका राजपूत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं। 

मलिका राजपूत भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य ओम माथुर के साथ बीजेपी यूथ विंग महाराष्ट्र के लिए काम कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कठुआ और उन्नाव गैंगरेप जैसी घटनाओं को देखते हुए और एक महिला होने के नाते मैं बीजेपी में अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। 

यह भी पढ़ें- 48 घंटे में टूटा प्रवीण तोगड़िया का अनशन, कर रहे थे माँग- पीएम नरेंद्र मोदी बनवाए राम मंदिर

उन्होंने कहा, जो बीजेपी अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए किसी भी जगह हिंदु मुस्लिम दंगे करा सकती है। दलित दंगा करा सकती है वो पार्टी अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए एक महिला को भी उपयोग कर रही है।

मलिका राजपूत ने आगे कहा, मुझे मेरी आत्मिक अस्मिता को खतरा है, इसलिए मैं बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में ज्वाइन कर रही हूं। मलिका राजपूत ने साल 2016 में बीजेपी में शामिल हुई थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें एक ईमानदार पार्टी की जरूरत थी, इसलिए बीजेपी में आने का फैसला लिया। इतन ही नहीं, मलिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'शासक' नाम से किताब भी लिख चुकी हैं। 

Web Title: Actress Malika Rajput resigned from BJP and join Congress says no longer feel safe in BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे