अभिनेता विकी कौशल कोविड-19 से संक्रमित हुए

By भाषा | Updated: April 5, 2021 12:57 IST2021-04-05T12:57:06+5:302021-04-05T12:57:06+5:30

Actor Vicky Kaushal gets infected with Kovid-19 | अभिनेता विकी कौशल कोविड-19 से संक्रमित हुए

अभिनेता विकी कौशल कोविड-19 से संक्रमित हुए

मुंबई, पांच अप्रैल अभिनेता विकी कौशल ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और घर पर पृथक-वास में हैं।

अभिनेता (32) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर संक्रमित होने की सूचना दी।

कौशल ने लिखा, ‘‘सभी एहतियात बरतने के बावजूद बदकिस्मती से मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। सभी जरूरी सलाहों का पालन कर रहा हूं। मैं घर पर पृथक-वास में हूं और अपने डॉक्टर की सलाह से इलाज करा रहा हूं।’’

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी सोमवार को खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की।

प्राप्त सूचना के अनुसार कौशल और पेडनेकर निर्देशक शशांक खेतान की आगामी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘मिस्टर लेले’ की शूटिंग कर रहे थे।

मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 11,163 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 4,52,445 हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Vicky Kaushal gets infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे