दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे सोनू सूद, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2021 21:43 IST2021-08-26T21:42:41+5:302021-08-26T21:43:45+5:30

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 47 वर्षीय अभिनेता ने प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी।

Actor Sonu Sood to meet Delhi CM Arvind Kejriwal tomorrow in the national capital | दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे सोनू सूद, जानें क्या है मामला

सरकार देश में सबसे प्रगतिशील फिल्म नीति लेकर आएगी, जिससे मनोरंजन जगत को बढ़ावा मिलेगा।

Highlightsपूरे देश में उनकी प्रशंसा हुई थी।महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी उन्होंने लोगों की काफी मदद की थी।केजरीवाल अभिनेता के साथ किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

नई दिल्लीः अभिनेता सोनू सूद शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 47 वर्षीय अभिनेता ने प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी, जिसके कारण पूरे देश में उनकी प्रशंसा हुई थी।

महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी उन्होंने लोगों की काफी मदद की थी। मुलाकात के दौरान केजरीवाल अभिनेता के साथ किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले एक बयान में कहा था कि उनकी सरकार देश में सबसे प्रगतिशील फिल्म नीति लेकर आएगी, जिससे मनोरंजन जगत को बढ़ावा मिलेगा।

केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए पंजाब के पूर्व मंत्री सेवा सिंह  

शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। इस अवसर पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। सेवा सिंह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली अकाली दल सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

दोपहर में अमृतसर हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद केजरीवाल गुरदासपुर जिले में स्थित सेवा सिंह के पैतृक गांव में उनके आवास पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में आप में शामिल हुए सेवा सिंह का केजरीवाल ने स्वागत किया। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, " सेवा सिंह ने हमें आशीर्वाद दिया और हमारे परिवार में शामिल हो गए। हम अपनी पार्टी में उनका स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि वह हमारा मार्गदर्शन करें। "

इससे पहले केजरीवाल ने सेवा सिंह के आवास पर कुछ देर समय बिताया और उनका हाल-चाल जाना। 71 वर्षीय सेवा सिंह सुखदेव सिंह ढींडसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद करने के बाद 2018 में शिरोमणि अकाली दल छोड़ दिया था।

इसके बाद सेवा सिंह ,पूर्व सांसद रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा और पूर्व सांसद रतन सिंह अजनाला ने शिअद (टकसाली) का गठन किया था। बाद में वह पिछले साल सुखदेव सिंह ढींडसा द्वारा गठित शिअद (लोकतांत्रिक) में शामिल हो गए थे। शिअद (टकसाली) और शिअद (लोकतांत्रिक) के विलय के बाद इस वर्ष मई में शिअद (संयुक्त) का गठन हुआ था। 

सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी पर केजरीवाल ने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों की हालिया विवादास्पद टिप्पणियों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। केजरीवाल ने गुरदासपुर में संवाददातओं से कहा कि उन्होंने पिछले एक-दो दिनों में कश्मीर और देश को लेकर कुछ बयान सुने हैं। सीधे तौर पर सिद्धू के सलाहकारों का जिक्र किए बिना उन्होंने कहा, '' मेरा मानना ​​है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। कोई हमें अलग नहीं कर सकता।

इस तरह के बयान सही नहीं हैं।'' केजरीवाल ने कहा, ''पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। कोई भी बयान जिम्मेदारी से दिया जाना चाहिए। हम ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहते।'' सिद्धू के दो सलाहकारों - मालविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग- की कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विवादास्पद टिप्पणी की कांग्रेस के भीतर और विपक्ष की ओर से तीखी आलोचना की गई है।

Web Title: Actor Sonu Sood to meet Delhi CM Arvind Kejriwal tomorrow in the national capital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे