अभिनेता सिद्धार्थ ने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: April 29, 2021 22:14 IST2021-04-29T22:14:01+5:302021-04-29T22:14:01+5:30

Actor Siddharth accused of threatening to kill | अभिनेता सिद्धार्थ ने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया

अभिनेता सिद्धार्थ ने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया

चेन्नई, 29 अप्रैल अभिनेता सिद्धार्थ ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा की तमिलनाडु इकाई के सदस्यों ने उनका फोन नंबर लीक कर दिया और उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को 500 से अधिक गाली-गलौज वाले कॉल आए और जान से मारने की धमकी मिली।

उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा मिली, लेकिन वह इस विशेषाधिकार को छोड़ देंगे।

सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा फोन नंबर तमिलनाडु भाजपा और भाजपा आईटी सेल के सदस्यों ने लीक किया। पिछले 24 घंटे से अधिक समय में गाली-गलौज, बलात्कार और मुझे तथा मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी वाले 500 से अधिक कॉल आए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी नंबर (भाजपा से संबध और डीपी के साथ) रिकॉर्ड किये गए हैं और पुलिस को सौंप रहा हूं। मैं चुप नहीं रहूंगा, प्रयास करता रहूंगा।’’

सिद्धार्थ ने अपना यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है।

भाजपा ने हालांकि उनके इन आरोपों का खंडन किया है।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई की मीडिया शाखा के अध्यक्ष एएनएस प्रसाद ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने उनकी पार्टी तथा उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ निराधार आरोप लगाकर ‘सस्ती लोकप्रियता’ हासिल करने की कोशिश की।

बाद में एक अन्य ट्वीट में अभिनेता ने सुरक्षा मुहैया कराने के लिये पुलिस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मैं विनम्रतापूर्वक इस विशेषाधिकार को छोड़ दूंगा, ताकि इन अधिकारियों का इस महामारी के समय में कहीं और बेहतर इस्तेमाल किया जा सके। एक बार फिर से शुक्रिया।’’

बयालीस वर्षीय अभिनेता ने प्रसिद्ध फिल्मकार शंकर की फिल्म ‘बॉयज’ से रूपहले पर्दे पर पदार्पण किया था। वह आमिर खान अभिनीत ‘रंग दे बसंती’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Siddharth accused of threatening to kill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे