मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर श्रृंखला को सहयोग देंगे अभिनेता अली फजल

By भाषा | Published: June 8, 2021 08:28 PM2021-06-08T20:28:09+5:302021-06-08T20:28:09+5:30

Actor Ali Fazal to support series on mental health awareness | मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर श्रृंखला को सहयोग देंगे अभिनेता अली फजल

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर श्रृंखला को सहयोग देंगे अभिनेता अली फजल

मुंबई, आठ जून अभिनेता अली फजल बच्चों, कोविड-19 के मरीजों और देखभाल करने वालों समेत हर उम्र और पेशे के लोगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर चर्चा के वास्ते एक श्रृंखला प्रस्तुत करने जा रहे हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाली इस श्रृंखला का उद्देश्य कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान और उससे उबरने के बाद मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना है।

“मिर्जापुर” के अभिनेता फजल से इस पहल के लिए डॉ रुखसाना खान ने संपर्क किया था। खान ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य पर नियमित चर्चा समाज के लिए जरूरी है। वक्तव्य में फजल ने कहा, “सब कुछ लोगों से मिलने और उन्हें सुनने से शुरू होता है। यह मानसिक स्वास्थ्य का मूल है। अभी और आने वाले समय के लिए हमें डॉक्टरों और नर्सों तथा अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों के लिए सहानुभूति का भाव रखना होगा।”

उन्होंने कहा, “जिस परिस्थिति से वह आज प्रतिदिन गुजर रहे हैं उससे आगामी दिनों में उन्हें बड़ी परेशानी हो सकती है।” प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस पहल को मुंबई से वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ हरीश शेट्टी और डॉ अंजलि छाबड़िया और लखनऊ से डॉ अलीम सिद्दीकी के सहयोग से अंजाम दिया जाएगा। फजल ने कहा कि वह भी कुछ सत्रों में उपस्थित रहेंगे। आयोजन की तारीख अभी नहीं बताई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Ali Fazal to support series on mental health awareness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे