अगर मंत्रियों, सांसदों से तबादले की पैरवी करवाई तो होगी कार्रवाई: केंद्र की कर्मचारियों को चेतावनी

By भाषा | Updated: December 5, 2021 20:45 IST2021-12-05T20:45:20+5:302021-12-05T20:45:20+5:30

Action will be taken if ministers, MPs are advocated for transfer: Center's warning to employees | अगर मंत्रियों, सांसदों से तबादले की पैरवी करवाई तो होगी कार्रवाई: केंद्र की कर्मचारियों को चेतावनी

अगर मंत्रियों, सांसदों से तबादले की पैरवी करवाई तो होगी कार्रवाई: केंद्र की कर्मचारियों को चेतावनी

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर केंद्र सरकार ने केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) के तहत सहायक सेक्शन अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने मंत्रियों और सांसदों से स्थानांतरण की पैरवी करवाई तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने आदेश जारी कर कहा कि उसे काफी संख्या में सीएसएस कैडर में सहायक सेक्शन अधिकारी (एएसओ) ग्रेड में निजी/चिकित्सा आधार पर अंतर कैडर स्थानांतरण आग्रह प्राप्त हो रहे हैं।

सीएसएस का गठन केंद्रीय सचिवालय में मध्यम स्तर के पदों का प्रबंध करना है।

इसने कहा, ‘‘कई बार एएसओ के ये आग्रह मंत्रियों/ सांसदों/ अन्य प्राधिकारियों से प्राप्त होते हैं।’’

एएसओ ग्रुप बी के गैर राजपत्रित कर्मचारी होते हैं।

आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकार ने मामले में गंभीर रूख अपनाया है।

डीओपीटी ने कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि इस तरह के कार्यों पर उचित कार्रवाई की जाएगी जिसमें अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action will be taken if ministers, MPs are advocated for transfer: Center's warning to employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे