पारंपरिक पोशाक पहनने वालों को प्रवेश नहीं देने वाले रेस्तरां के खिलाफ हो कार्रवाई : कांग्रेस

By भाषा | Updated: September 26, 2021 20:24 IST2021-09-26T20:24:25+5:302021-09-26T20:24:25+5:30

Action should be taken against restaurants not allowing entry to those wearing traditional dress: Congress | पारंपरिक पोशाक पहनने वालों को प्रवेश नहीं देने वाले रेस्तरां के खिलाफ हो कार्रवाई : कांग्रेस

पारंपरिक पोशाक पहनने वालों को प्रवेश नहीं देने वाले रेस्तरां के खिलाफ हो कार्रवाई : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 26 सितंबर कांग्रेस की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष एवं एंड्रयूज गंज के पार्षद अभिषेक दत्त ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) में एक प्रस्ताव पेश कर मांग की है कि पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनने वाले व्यक्ति को प्रवेश देने से इनकार करने वाले रेस्तरां, बार या होटल पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाए।

प्रस्ताव के मुताबिक पांच लाख रुपये के जुर्माने के अलावा ऐसा करने वाले रेस्तरां, बार और होटल को कम से कम एक महीने के लिए बंद भी किया जाना चाहिए।

दत्त ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के एक रेस्तरां द्वारा कुछ दिन पहले साड़ी पहने हुई एक महिला को कथित तौर पर प्रवेश देने से इनकार करने के बाद यह कदम उठाया गया है।

यह प्रस्ताव 29 सितंबर को दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की बैठक में रखा जाएगा।

अभिषेक दत्त ने इस प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर शुक्रवार को पेश किया क्योंकि चर्चा के लिए किसी भी सदस्य के लिए सदन की बैठक से कम से कम चार कार्य दिवस पहले कोई प्रस्ताव पेश करना आवश्यक है।

प्रस्ताव में कांग्रेस नेता ने मांग की है कि भारतीय पारंपरिक पोशाक पहनने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश देने से इनकार करने पर प्रतिष्ठान के खिलाफ पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए।

दत्त द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को कथित तौर पर दक्षिणी दिल्ली में अगस्त क्रांति मार्ग पर एक रेस्तरां में प्रवेश करने की अनुमति इसलिए नहीं दी गई थी क्योंकि उसने साड़ी पहन रखी थी। रेस्तरां के मुताबिक साड़ी ‘स्मार्ट कैजुअल’ की श्रेणी में नहीं आता है।

गौरतलब है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से घटना की जांच करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action should be taken against restaurants not allowing entry to those wearing traditional dress: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे