हिमाचल प्रदेश के इस जिले में घुसखोरी रोकने का नया तरीका, 200 रुपये से ज्यादा नहीं रख सकेंगे पुलिसकर्मी

By भाषा | Published: August 11, 2018 04:58 PM2018-08-11T16:58:33+5:302018-08-11T16:58:33+5:30

ऊना के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि इस तरह की शिकायतें थी कि राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं खासतौर पर पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं से जांच चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मी रिश्वत की मांग करते हैं।

action for corruption in himachal pradesh una police carry only 200 rupees | हिमाचल प्रदेश के इस जिले में घुसखोरी रोकने का नया तरीका, 200 रुपये से ज्यादा नहीं रख सकेंगे पुलिसकर्मी

हिमाचल प्रदेश के इस जिले में घुसखोरी रोकने का नया तरीका, 200 रुपये से ज्यादा नहीं रख सकेंगे पुलिसकर्मी

शिमला, 11 अगस्त: भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस ने जांच चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा है कि वे अपने साथ 200 रुपये से ज्यादा नहीं रखें।

ऊना के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि इस तरह की शिकायतें थी कि राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं खासतौर पर पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं से जांच चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मी रिश्वत की मांग करते हैं। शर्मा ने पीटीआई भाषा से कहा कि इन शिकायतों के बाद यह यह फैसला किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला चिन्तपूर्णी, ज्वालाजी और कांगड़ा समेत अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु के लिए प्रवेश द्वार है। निर्देश कल जारी किए गए थे और आज से अमल में आ गए हैं। शर्मा ने कहा कि अगर किसी जांच चौकी पर तैनात कोई पुलिस कर्मी 200 रुपये से ज्यादा नकद रखना चाहता है तो उसे संबंधित थाने की प्रतिदिन की डायरी में सटीक राशि का उल्लेख करना होगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने शिकायतों के बाबत पिछले कुछ महीनों के दौरान पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: action for corruption in himachal pradesh una police carry only 200 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे