देवास में मृत गाय को ट्रॉली के पीछे लटका कर ले जाने के मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

By भाषा | Published: September 29, 2021 06:56 PM2021-09-29T18:56:52+5:302021-09-29T18:56:52+5:30

Action against two employees for hanging a dead cow behind a trolley in Dewas | देवास में मृत गाय को ट्रॉली के पीछे लटका कर ले जाने के मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

देवास में मृत गाय को ट्रॉली के पीछे लटका कर ले जाने के मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

भोपाल, 29 सितंबर मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक मृत गाय के शव के निस्तारण के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे कथित तौर पर उल्टा लटका कर ले जाने के मामले में स्थानीय निकाय के दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने यह कदम बुधवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उठाया।

एक अधिकारी ने बताया कि कथित घटना देवास जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर नेमावर कस्बे के संदलपुर इलाके में सात सितंबर को हुई जबकि घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए नेमावर नगर परिषद के एक अस्थाई कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई है और एक सफाई निरीक्षक को उसके वर्तमान प्रभार से हटा दिया गया है।

इससे पहले दिन में बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार जी एस पटेल को एक ज्ञापन सौंपा।

पटेल ने कहा, ‘‘ मृत गाय को ट्रैक्टर ट्रॉली में गलत तरीके से ले जाने के संबंध में हमें एक ज्ञापन मिला है। जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।’’

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं, वायरल वीडियो में गाय के शव को ट्रैक्टर ट्राली के पिछले हिस्से में उल्टा लटका कर ले जाते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक मृत गाय के शव को कथित तौर पर ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे बांधकर सड़क पर घसीट कर ले जाने की घटना हुई थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नगर प्रशासन को दो श्रमिकों को बर्खास्त करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action against two employees for hanging a dead cow behind a trolley in Dewas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे