गोकशी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई

By भाषा | Updated: January 23, 2021 16:48 IST2021-01-23T16:48:15+5:302021-01-23T16:48:15+5:30

Action against four people on charges of cow slaughter | गोकशी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई

गोकशी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई

नोएडा (उप्र),23जनवरी नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गोकशी के आरोप में चार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि गोकशी करने वाले चार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि ये लोग गैंग बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गोकशी करते हैं और इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई थानों में मामले दर्ज हैं।

वहीं थाना फेस-2 पुलिस ने फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

थाना फेस-2 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने फरार चल रहे सद्दाम नामक बदमाश को शनिवार सुबह एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा व कारतूस आदि बरामद किया है और यह बदमाश लूटपाट व चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action against four people on charges of cow slaughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे