उज्जैन के जेल में आरोपी आरक्षक को दिल का दौरा पड़ा, मौत

By भाषा | Updated: January 7, 2021 15:43 IST2021-01-07T15:43:04+5:302021-01-07T15:43:04+5:30

Accused constable in Ujjain jail suffered a heart attack, death | उज्जैन के जेल में आरोपी आरक्षक को दिल का दौरा पड़ा, मौत

उज्जैन के जेल में आरोपी आरक्षक को दिल का दौरा पड़ा, मौत

उज्जैन, सात जनवरी उज्जैन की भेरुगढ़ जेल में बंद जहरीली शराब के मामले के आरोपी तथा पुलिस आरक्षक का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। कारा अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘आरक्षक सुदेश खोड़े 25 नवंबर से जेल में बंद था और कल रात करीब 2.40 बजे उसे दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया लेकिन आरक्षक को बचाया नहीं जा सका।’’

सोनकर ने बताया कि आरक्षक (42) की मौत के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट पुनीता चौहान जेल में पहुंची और मामले में सह आरोपियों के बयान दर्ज किये। इसके बाद चौहान की उपस्थिति में खोड़े के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया ।

मालूम हो कि उज्जैन में जहरीली शराब पीने के बाद पिछले साल अक्टूबर माह में 14 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में अधिकांश गरीब लोग थे। घटना की उच्चस्तरीय जांच के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और एक आबकारी अधिकारी सहित कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused constable in Ujjain jail suffered a heart attack, death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे