अभिनेत्री से छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 26, 2021 15:56 IST2021-06-26T15:56:48+5:302021-06-26T15:56:48+5:30

Accused arrested for molesting actress | अभिनेत्री से छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार

अभिनेत्री से छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),26 जून नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित एक होटल में पंजाबी अभिनेत्री के साथ लिफ्ट में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि अभिनेत्री ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई कि 23 जून की रात को होटल में लिफ्ट से उतरते समय पंजाबी गायक तथा बिल्डर देवेंद्र ने उसके साथ अश्लील हरकत की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि अभिनेत्री का तलाक हो चुका है, तथा वह उसके साथ काफी दिनों से रह रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के अनुसार घटना वाले दिन छेड़छाड़ नहीं अभिनेत्री के साथ उसकी कहासुनी हुई थी, पुलिस ने लिफ्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें आरोपी युवती से उसका फोन छीनने का प्रयास करते दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused arrested for molesting actress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे