आरक्षी पर महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: January 13, 2021 14:02 IST2021-01-13T14:02:40+5:302021-01-13T14:02:40+5:30

Accused accused of raping female colleague, case filed | आरक्षी पर महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

आरक्षी पर महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

गोंडा (उप्र) 13 जनवरी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक आरक्षी के खिलाफ उसकी महिला सहकर्मी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि प्रकरण में महिला थाने में मंगलवार रात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि पुलिस लाइन में तैनात 2019 बैच की एक महिला आरक्षी ने 2018 बैच के सहकर्मी आरक्षी पर आरोप लगाया था कि किराए पर कमरा दिखाने के बहाने बीते 10 जनवरी को पोर्टरगंज मोहल्ले में स्थित अपने कमरे पर ले जाकर उसने उसके साथ कथित दुष्कर्म किया ।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी ।

महिला आरक्षी की शिकायत पर आरोपी आरक्षी अंकित राय के विरुद्ध महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला आरक्षी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश करने के साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused accused of raping female colleague, case filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे