पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर में छत्तीसगढ़ में 11 लोगों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती; सीएम बघेल ने ट्वीट कर दिया ये निर्देश

By अनिल शर्मा | Updated: February 24, 2023 08:55 IST2023-02-24T07:55:30+5:302023-02-24T08:55:52+5:30

बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में बीती रात पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

accident 11 killed in Chhattisgarh many injured in pickup vehicle collision with truck | पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर में छत्तीसगढ़ में 11 लोगों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती; सीएम बघेल ने ट्वीट कर दिया ये निर्देश

प्रतिकात्मक तस्वीर। सोर्स- सोशल मीडिया

Highlightsहादसे में कई लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।हादसा बीती रात बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में हुआ।

छत्तीसगढ़ः यहां के बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में बीती रात पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। भाटापारा के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने यह जानकारी दी है। हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया। 

उन्होंने ट्वीट कियाः  बलौदाबाजार - भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था किमौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सिमगा क्षेत्र में खिलोरा गांव के रहने वाले लोग पिकअप वैन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ​अर्जुनी गांव गए थे और वहां से लौटते समय खमरिया गांव के पास उनका वाहन ट्रक से टकरा गया। 

इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। हादसे में 2 बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शवों और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: accident 11 killed in Chhattisgarh many injured in pickup vehicle collision with truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे