कृषि कानूनों को रद्द करें, इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाएं प्रधानमंत्री : अधीर रंजन

By भाषा | Updated: December 6, 2020 23:28 IST2020-12-06T23:28:18+5:302020-12-06T23:28:18+5:30

Abrogate agricultural laws, do not make it a prestige issue Prime Minister: Adhir Ranjan | कृषि कानूनों को रद्द करें, इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाएं प्रधानमंत्री : अधीर रंजन

कृषि कानूनों को रद्द करें, इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाएं प्रधानमंत्री : अधीर रंजन

नयी दिल्ली, छह दिसंबर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नए कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह इसे ''प्रतिष्ठा का मुद्दा'' नहीं बनाएं क्योंकि किसान इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

चौधरी ने आरोप लगाया कि तीनों नए कृषि कानून ''किसान विरोधी'' एवं कारपोरेट को फायदा पहुंचाने वाले हैं और इससे किसानों की आय पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, '' मेरा आपसे निवेदन है कि इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाएं।''

इस बीच, पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने इन कानूनों को निरस्त किए जाने के लिए जल्द से जल्द संसद का सत्र बुलाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है।

वहीं, कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

चौधरी ने पत्र में कहा फसलों की बिक्री के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराने का संदर्भ देकर उनसे न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को ''छीना'' गया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, '' कृषि पर संसदीय स्थायी समिति में विधेयकों पर चर्चा नहीं हुई और हंगामे के बीच जल्दबाजी में इन्हें ध्वनिमत से पारित किया गया।''

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘किसान चाहते हैं कि नये कृषि कानून कानून निरस्त हों। मुझे खुशी है कि कांग्रेस ने भारत बंद के लिए किसानों के आह्वान का समर्थन किया है। भारत के लोगों को भी भारत बंद का समर्थन करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abrogate agricultural laws, do not make it a prestige issue Prime Minister: Adhir Ranjan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे