दिल्ली हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को लगभग तीन हजार अंतरराष्ट्रीय यात्री पहुंचे

By भाषा | Updated: December 2, 2021 23:10 IST2021-12-02T23:10:49+5:302021-12-02T23:10:49+5:30

About three thousand international passengers arrived at Delhi airport on Thursday | दिल्ली हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को लगभग तीन हजार अंतरराष्ट्रीय यात्री पहुंचे

दिल्ली हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को लगभग तीन हजार अंतरराष्ट्रीय यात्री पहुंचे

नयी दिल्ली, दो दिसंबर दिल्ली हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को लगभग तीन हजार अंतरराष्ट्रीय यात्री पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के सामने आने मद्देनजर 'जोखिम वाले' देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कड़े नियम लागू किये गए हैं, जिनके तहत कोविड जांच अनिवार्य है।

एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार मध्यरात्रि से बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिये 2,950 से अधिक यात्री यहां पहुंचे। इनमें से 2,150 से अधिक यात्रियों ने रैपिड पीसीआर जांच कराई, जबकि शेष ने आरटी-पीसीआर जांच का विकल्प चुना।

अधिकारियों ने कहा कि 'जोखिम वाले' देशों के छह और यात्री बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोरोना संक्रमित पाए गए। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ओमीक्रोन से संक्रमित तो नहीं हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About three thousand international passengers arrived at Delhi airport on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे