सोनीपत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से लगभग आठ लाख रुपये ऐंठे
By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:53 IST2021-10-07T20:53:49+5:302021-10-07T20:53:49+5:30

सोनीपत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से लगभग आठ लाख रुपये ऐंठे
सोनीपत, सात अक्टूबर हरियाणा के सोनीपत में भैंसवाल गांव में एक महिला से उसके बेटे को दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने लगभग आठ लाख रुपये कथित तौर पर ऐंठ लिये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शीला नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे को दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके जानकारों ने उससे लगभग आठ लाख रुपये ऐंठ लिये। उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर पुलिस ने गीता, संजय और राजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।