मिजोरम में करीब 1,000 म्यांमा के शरणार्थी, 100 को स्वदेश भेजा गया था, लेकिन वे लौट आए : अधिकारी

By भाषा | Updated: March 29, 2021 23:37 IST2021-03-29T23:37:58+5:302021-03-29T23:37:58+5:30

About 1,000 Myanmar refugees, 100 were repatriated to Mizoram, but returned: officials | मिजोरम में करीब 1,000 म्यांमा के शरणार्थी, 100 को स्वदेश भेजा गया था, लेकिन वे लौट आए : अधिकारी

मिजोरम में करीब 1,000 म्यांमा के शरणार्थी, 100 को स्वदेश भेजा गया था, लेकिन वे लौट आए : अधिकारी

आइजोल, 29 मार्च मिजोरम के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि म्यांमा में फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से वहां से राज्य में आए शरणार्थियों की संख्या 1,000 पार कर गयी है और कम से कम 100 लोगों को उनके देश वापस भेजा गया था, लेकिन वे छुपकर वापस भारत में प्रवेश कर गए हैं।

मिजोरम के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि म्यांमा से अवैध आव्रजन रोकने के संबंध में 10 मार्च को आए आदेश के बाद से वहां से आने वाले शरणार्थियों को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है।

अधिकारी ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘गृह विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार सोमवार तक राज्य में म्यांमा के 1,042 नागरिकों ने प्रवेश किया है। उनके से ज्यादातर सीमावर्ती गांवों में रह रहे हैं और स्थानीय एनजीओ उनकी मदद कर रहे हैं, कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के पास रह रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 1,000 Myanmar refugees, 100 were repatriated to Mizoram, but returned: officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे