देश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 टीके की करीब एक करोड़ खुराक दी गई

By भाषा | Updated: May 24, 2021 15:30 IST2021-05-24T15:30:04+5:302021-05-24T15:30:04+5:30

About 10 million doses of Kovid-19 vaccine have been given to people in the age group of 18 to 44 years in the country. | देश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 टीके की करीब एक करोड़ खुराक दी गई

देश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 टीके की करीब एक करोड़ खुराक दी गई

नयी दिल्ली, 24 मई भारत में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 टीके की करीब एक करोड़ खुराक दी जा चुकी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी।

मंत्रालय ने बताया कि अबतक टीके की 19.60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह सात बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 28,16,725 सत्रों में 19,60,51,962 खुराक दी जा चुकी है।

आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 97,60,444 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 67,06,890 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि अग्रिम मोर्चे के 1,49,91,357 कर्मियों को भी टीके की पहली खुराक और 83,33,774 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।

आंकड़ों के मुताबिक एक मई से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ और अबतक इस आयुवर्ग के 1,06,21,225 लाभार्थी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के क्रमश: 6,09,11,756 लोगों और 98,18,384 लोगों को पहली व दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इसी प्रकार 60 साल से अधिक उम्र के 5,66,45,457 लोगों को पहली और 1,82,62,665 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, बिहार, केरल और आंध्र प्रदेश में कुल टीके की 66.30 प्रतिशत खुराक लगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 10 million doses of Kovid-19 vaccine have been given to people in the age group of 18 to 44 years in the country.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे