मुकुल रॉय की पत्नी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अभिषेक बनर्जी
By भाषा | Updated: June 3, 2021 00:33 IST2021-06-03T00:33:42+5:302021-06-03T00:33:42+5:30

मुकुल रॉय की पत्नी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अभिषेक बनर्जी
कोलकाता, दो जून तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 का उपचार करा रहीं भाजपा नेता मुकुल रॉय की पत्नी को देखने पहुंचे।
सूत्रों ने बताया कि इसके कुछ ही घंटे बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय की सेहत के बारे में जानकारी लेने अस्पताल गए।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मुकुल रॉय घर में पृथक-वास में हैं और जब बनर्जी कृष्णा रॉय को देखने पहुंचे तो उस समय अस्पताल में उनके बेटे शुभ्रांषु मौजूद थे।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के अस्पताल का दौरा करने के बाद सियासी हलकों में मुकुल रॉय के अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने शुभ्रांषु से उनकी माता की सेहत को लेकर बात की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।