सीबीआई के समक्ष पेश हुए अभिषेक बनर्जी, मतता बनर्जी ने किया ट्वीट- केंद्र के एजेंसी-राज ने हमारा काम चुनौतीपूर्ण बना दिया है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2023 01:26 PM2023-05-20T13:26:46+5:302023-05-20T13:28:03+5:30

ममता के ट्वीट से एक घंटे पहले तृणमूल कांग्रेस नेता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी निजाम पैलेस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश हुए। वह सीबीआई की स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश हुए।

Abhishek Banerjee appeared beforeCBI Mata Banerjee said Center agency-raj made our work challenging | सीबीआई के समक्ष पेश हुए अभिषेक बनर्जी, मतता बनर्जी ने किया ट्वीट- केंद्र के एजेंसी-राज ने हमारा काम चुनौतीपूर्ण बना दिया है

सीबीआई के समक्ष पेश हुए अभिषेक बनर्जी, मतता बनर्जी ने किया ट्वीट- केंद्र के एजेंसी-राज ने हमारा काम चुनौतीपूर्ण बना दिया है

Highlightsसरकार के एजेंसी-राज ने हमारे काम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, लेकिन देशभर में लाखों लोग हमारे साथ हैंः ममतावर्ष 2011 में आज ही के दिन हम 34 साल तक शासन करने वाली सरकार को हटाकर सत्ता में आए थेः बनर्जी

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने की पृष्ठभूमि में कहा है केंद्र के ‘एजेंसी-राज’ ने राज्य का शासन चलाने के उनके काम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। उन्होंने वाम सरकार को हटाकर 2011 में पहली बार राज्य में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने की वर्षगांठ के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी।

ममता ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र में एक निरंकुश सरकार के एजेंसी-राज ने हमारे काम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, लेकिन देशभर में लाखों लोग हमारे साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2011 में आज ही के दिन हम 34 साल तक शासन करने वाली सरकार को हटाकर सत्ता में आए थे और पश्चिम बंगाल में ‘मां, माटी, मानुष’ सरकार बनायी थी।’’

ममता के ट्वीट से एक घंटे पहले तृणमूल कांग्रेस नेता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी निजाम पैलेस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश हुए। वह सीबीआई की स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश हुए। इससे एक दिन पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में टीएमसी के शीर्ष नेताओं के करीबी माने जाने वाले सुजय कृष्ण भद्र के आवास पर भी छापा मारा था। 

Web Title: Abhishek Banerjee appeared beforeCBI Mata Banerjee said Center agency-raj made our work challenging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे