भारतीय स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए संघ परिवार उठाएगा कदम, घर-घर न जाकर डिजिटल माध्यम का लेगा सहारा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 19, 2020 07:29 IST2020-07-19T06:58:44+5:302020-07-19T07:29:42+5:30

वैश्वीकरण के दौर में चीन के बढ़ते आयात पर आक्रामकता नहीं दिखी. सस्ते माल के नाम पर चीन से आयातित अनेक वस्तुओं ने भारतीय बाजार पर कब्जा कर लिया. डोकलाम विवाद के बाद 2017 में संघ ने चीन के विरोध में पूरे देश में मुहिम चलाई. 

aatm nirbhar bharat: RSS will focus on small scale industries and Indian startups | भारतीय स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए संघ परिवार उठाएगा कदम, घर-घर न जाकर डिजिटल माध्यम का लेगा सहारा

संघ परिवार स्वदेशी को हमेशा ही प्रोत्साहित करता रहा है. (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठनों ने लघु उद्योग एवं भारतीय स्टार्टअप पर जोर दिया है. संघ परिवार की चाहत है कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी पर जोर दिया जाए.

नई दिल्लीः कोविड-19 एवं गलवान घाटी की घटना से भारतीयों में चीन विरोधी रोष देखा जा रहा है. अर्थव्यवस्था को संवारने के भी प्रयास आरंभ हैं. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठनों ने लघु उद्योग एवं भारतीय स्टार्टअप पर जोर दिया है. संघ परिवार की चाहत है कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी पर जोर दिया जाए. स्वदेशी के प्रसार के लिए डिजिटल जनजागृति एवं आत्मनिर्भरता मुहिम आरंभ की गई है. संघ लघु उद्योग एवं भारतीय स्टार्टअप पर जोर दे रहा है. 

उल्लेखनीय है कि संघ परिवार स्वदेशी को हमेशा ही प्रोत्साहित करता रहा है. बहरहाल वैश्वीकरण के दौर में चीन के बढ़ते आयात पर आक्रामकता नहीं दिखी. सस्ते माल के नाम पर चीन से आयातित अनेक वस्तुओं ने भारतीय बाजार पर कब्जा कर लिया. डोकलाम विवाद के बाद 2017 में संघ ने चीन के विरोध में पूरे देश में मुहिम चलाई. 

अब चीन से खड़े हुए सीमा विवाद को देखते हुए संघ ने अपनी मुहिम को पुन: गति दे दी है. स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए नागरिकों से डिजिटल आवेदन भरवाए जा रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि अब तक इस माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचा गया है.

त्योहारों में स्वदेशी पर हो फोकस 

देश में त्योहारों का मौसम आने वाला है. इस दौरान विदेशी खासतौर पर चीनी वस्तुएं बाजार में दिखती हैं. इसे देखते हुए संघ परिवार इस दौरान विदेशी उत्पाद नहीं खरीदने की जनजागृति मुहिम चलाएगा. इस मुहिम में स्वदेशी जागरण मंच सहित संघ परिवार के विभिन्न संगठन शामिल होंगे. इसके तहत इस बात की जानकारी भी दी जाएगी कि विदेशी उत्पादनों के बदले कौन से भारतीय उत्पादन बाजार में उपलब्ध हैं. इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग किया जाएगा. 

डिजिटल प्लेटफार्म पर जोर देगा संघ

अब तक ऐसे उपक्रमों में प्रत्यक्ष घर-घर संपर्क पर जोर दिया जाता है. लेकिन कोविड-19 की वजह से अब यह हित में नहीं है. इसलिए इस पर डिजिटल प्लेटफार्म पर जोर दिया जाएगा. स्वदेशी जागरण मंच के विचार विभाग प्रमुख अजय पत्की ने कहा कि इसके तहत नागरिकों से स्वदेशी का उपयोग करने की अपील की जाएगी. समाज के विशिष्ट नागरिकों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा.

नागपुर से योगेश पांडे की रिपोर्ट...

Web Title: aatm nirbhar bharat: RSS will focus on small scale industries and Indian startups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे