आप की गुजरात इकाई के प्रमुख का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, जमानत मिली

By भाषा | Updated: February 9, 2021 22:18 IST2021-02-09T22:18:37+5:302021-02-09T22:18:37+5:30

AAP's Gujarat unit chief surrendered before police, bail granted | आप की गुजरात इकाई के प्रमुख का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, जमानत मिली

आप की गुजरात इकाई के प्रमुख का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, जमानत मिली

अहमदाबाद, नौ फरवरी अहमदाबाद की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया को नियमित जमानत प्रदान कर दी। इटालिया ने गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने और एक जनसभा के दौरान झगड़े से संबंधित मामले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। उस कार्यक्रम में दिल्ली से आप विधायक आतिशी शामिल हुई थीं।

इटालिया को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर बी मार्फतिया की अदालत द्वारा 10,000 रुपये के मुचलके पर नियमित जमानत प्रदान की गई।

आप की विधिक इकाई प्रमुख प्रणव ठक्कर ने कहा कि अहमदबाद में गुजरात विश्वविद्यालय पुलिस थाने में इटालिया और तीन अन्य के खिलाफ पिछले महीने एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 332, 143, 146 और 188 तहत दर्ज की गई थी।

उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों के खिलाफ मामला जनसभा में पुलिस के साथ कथित झगड़े के बाद दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि आप ने सभा आयोजित करने के लिए पुलिस से अनुमति ली थी।

तीन अन्य आरोपियों ने पहले पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और उन्हें अदालत ने जमानत दे दी थी।

इटालिया की अग्रिम जमानत याचिका एक सत्र अदालत ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था।

ठक्कर ने कहा कि दिल्ली से लौटने के बाद इटालिया ने मंगलवार सुबह अहमदाबाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें मेट्रोपोलिटन अदालत में पेश किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP's Gujarat unit chief surrendered before police, bail granted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे