Delhi Liquor Policy Case: कश्मीरी गेट और पीरा गढ़ी में ‘आप’ कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

By आजाद खान | Published: April 16, 2023 12:15 PM2023-04-16T12:15:08+5:302023-04-16T12:59:55+5:30

दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के सामने पेश होने पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन किया है। पुलिस ने कश्मीरी गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे ‘आप’ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।

AAP workers protest at Kashmere Gate and Peera Garhi police detained in cbi Delhi Liquor Policy Case | Delhi Liquor Policy Case: कश्मीरी गेट और पीरा गढ़ी में ‘आप’ कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसीबीआई के सामने आज अरविंद केजरीवाल को पेश हुए है। उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा पेश होने को कहा गया है। ऐसे में दिल्ली के कई हिस्सों में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध प्रदर्शन किया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबाकरी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जांच के दौरान मिली सूचनाओं पर सवालों का जवाब देने के लिए शुक्रवार को केजरीवाल को गवाह के तौर पर 16 अप्रैल को जांच दल के समक्ष पेश होने को कहा गया था। 

इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है साथ ही दिल्ली पुलिस ने सीबीआई हेडक्वाट्रर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। 

‘आप’ के कार्यकर्तओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में ‘आप’ कार्यकर्ता दिल्ली के कश्मीरी गेट पर भी धरना प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। यही नहीं सीबीआई हेडक्वाट्रर के बाहर सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है और इस रूट आने वाले सभी गाड़ियों की पहचान कर उन्हें एंट्री करने दी जा रही है। 

यही नहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीरा गढ़ी में भी विरोध प्रदर्शन किया है और भाजपा के खिलाफ जमकर नारे लगाए है। कार्यकर्ताओं को बीच सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते और सीएम केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाते हुए देखा गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कार्यकर्ताओं को पुलिस समझाते भी दिख रही है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है और वे विरोध प्रदर्शन जारी रख रहे है। 

इन जगहों पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सीएम अरविंद केजरीवाल के सीबीआई के सामने पेश होने वाले फैसले का ‘आप’ कार्यकर्ता विरोध कर रहे है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली के कई जगहों पर हो रहे है। इन जगहों में  आनंद विहार, आईटीओ चौक, मुकरबा चौक, पीरा गढ़ी चौक, लाडो सराय चौक, क्राउन प्लाजा चौक, द्वारका मोर सेक्टर छह और सेक्टर दो चौराहा शामिल है।  

यही नहीं पैसिफिक वाला चौक सुभाष नगर मोड़, प्रेम वाड़ी चौराहा रिंग रोड, न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट साइड, बड़ा हनुमान मंदिर करोल बाग चौक, आईआईटी क्रॉसिंग, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, राजघाट, एनएच 24 नियर मुर्गा मंडी गाजीपुर व अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: AAP workers protest at Kashmere Gate and Peera Garhi police detained in cbi Delhi Liquor Policy Case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे