Punjab Election 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, सूची में ये 8 नाम शामिल

By रुस्तम राणा | Updated: December 30, 2021 18:30 IST2021-12-30T18:29:52+5:302021-12-30T18:30:40+5:30

गुरुवार को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट को जारी किया है। आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम हैं। 

AAP releases sixth list of 8 candidates for Punjab Assembly elections | Punjab Election 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, सूची में ये 8 नाम शामिल

Punjab Election 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, सूची में ये 8 नाम शामिल

HighlightsAAP अब तक अपने 96 उम्मीदवारों के नाम कर चुकी है घोषितसबसे पहले पार्टी ने की थी अपने 10 मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा

पंजाब चुनाव 2022 से पहले आए चंडीगढ़ निकाय चुनाव परिणाम से आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित नजर आ रही है। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अब तक अपने उम्मीदवारों की 5 लिस्ट जारी कर चुकी है। गुरुवार को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट को जारी किया है। आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम हैं। 

इस लिस्ट के साथ अब तक पार्टी ने 117 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 96 कैंडिटेड के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी की छठी लिस्ट में श्रीहरगोबिन्दपुर सीट से एडवोकेट अमरपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अमृतसर वेस्ट से डॉक्टर जसबीर सिंह और अमृतसर ईस्ट से जीवनजोत कौर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

इसके अलावा गुरिंदर सिंह 'गैरी' को आम आदमी पार्टी ने अमलोह सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है और नरिंदर पाल सिंह सावना को फजिलका से उम्मीदवार घोषित किया है। इस लिस्ट में प्रीतपाल शर्मा को आप पार्टी ने गिद्दरबाहा से कैंडिडेट चुना है। वहीं मौर सीट से सुखवीर मैसर खाना को उम्मीदवार बनाया है और मलेरकोटला पार्टी ने डॉक्टर मो. जमील उल रहमान को टिकट दिया है।

पंजाब चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी तेजी से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही है। सबसे पहले पार्टी ने अपने 10 मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा की थी। 

Web Title: AAP releases sixth list of 8 candidates for Punjab Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे