आप सांसद संजय सिंह ने नोटिस में कहा, ‘दिल्ली में बढ़ते अपराध, पुलिस से घटते विश्वास’ पर राज्यसभा में चर्चा हो

By भाषा | Updated: June 21, 2019 13:52 IST2019-06-21T13:52:38+5:302019-06-21T13:52:38+5:30

सिंह की ओर से इस विषय पर राज्यसभा सचिवालय को भेजे नोटिस में कहा गया है, “साल दर साल दिल्ली शहर में अपराधों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली पुलिस की अपराध सम्बंधी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार शहर में 2018 में बलात्कार की कुल 2043 घटनाएँ हुई हैं। वहीं दूसरी ओर हत्या के मामलों की संख्या 2017 के मुक़ाबले 3.25% बढ़ी हैं।”

AAP MP Sanjay Singh has given zero hour notice in Rajya Sabha over the increase in crime rate in Delhi. | आप सांसद संजय सिंह ने नोटिस में कहा, ‘दिल्ली में बढ़ते अपराध, पुलिस से घटते विश्वास’ पर राज्यसभा में चर्चा हो

मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली की सुरक्षा से संबंधित इस महत्वपूर्ण विषय पर शून्य काल में मुझे अपनी बात कहने का अवसर प्रदान करें।

Highlightsदिल्ली पुलिस के सतर्कता विभाग ने 2018 में 833 पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध कार्यशैली के कारण "डाउटफुल इंटीग्रिटी" सूची में जोड़ा है। आप सांसद ने नोटिस में कहा, “हाल ही में दिल्ली में 24 घंटे में 5 हत्याएँ सामने आयीं।

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस की घट रही विश्वसनीयता का मुद्दा उठाते हुए शुक्रवार को उच्च सदन में शून्य काल में इस पर चर्चा कराने की माँग की है।

सिंह की ओर से इस विषय पर राज्यसभा सचिवालय को भेजे नोटिस में कहा गया है, “साल दर साल दिल्ली शहर में अपराधों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली पुलिस की अपराध सम्बंधी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार शहर में 2018 में बलात्कार की कुल 2043 घटनाएँ हुई हैं। वहीं दूसरी ओर हत्या के मामलों की संख्या 2017 के मुक़ाबले 3.25% बढ़ी हैं।”

उन्होंने कहा कि लूट, हत्या और वाहन चोरी जैसे मामलों की संख्या भी बढ़ी है। साथ ही दिल्ली पुलिस के सतर्कता विभाग ने 2018 में 833 पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध कार्यशैली के कारण "डाउटफुल इंटीग्रिटी" सूची में जोड़ा है। यह लोगों के पुलिस से उठते विश्वास का प्रतीक है।”

आप सांसद ने नोटिस में कहा, “हाल ही में दिल्ली में 24 घंटे में 5 हत्याएँ सामने आयीं। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली की सुरक्षा से संबंधित इस महत्वपूर्ण विषय पर शून्य काल में मुझे अपनी बात कहने का अवसर प्रदान करें।”

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा का यह सत्र संसद के दोनों सदनों की बृहस्पतिवार को हुई संयुक्त बैठक के साथ शुरू हुआ था। संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण को दोनो सदनों के पटल पर चर्चा के लिए रखे जाने के बाद शुक्रवार से दोनों सदनों की सामान्य कार्यवाही शुरू होगी। 

Web Title: AAP MP Sanjay Singh has given zero hour notice in Rajya Sabha over the increase in crime rate in Delhi.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे