आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर लगाया मनीष सिसोदिया को परेशान करने का आरोप, कहा- एक ईमानदार शिक्षा मंत्री हैं डिप्टी सीएम

By मनाली रस्तोगी | Published: July 25, 2022 02:45 PM2022-07-25T14:45:19+5:302022-07-25T14:48:29+5:30

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर आबकारी नीति विवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर झूठे मामले दर्ज करने के लिए आलोचना की।

AAP MP Sanjay Singh alleges Centre of 'harassing' Manish Sisodia | आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर लगाया मनीष सिसोदिया को परेशान करने का आरोप, कहा- एक ईमानदार शिक्षा मंत्री हैं डिप्टी सीएम

आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर लगाया मनीष सिसोदिया को परेशान करने का आरोप, कहा- एक ईमानदार शिक्षा मंत्री हैं डिप्टी सीएम

Highlightsदिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप सरकार की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।इसमें आरोप लगाया गया था कि पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी विभाग के प्रमुख के रूप में सीधे तौर पर आग के हवाले कर दिया गया था।आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'केंद्र का हमारे खिलाफ द्वेष है।'

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को आबकारी नीति विवाद को लेकर कथित तौर पर 'आप नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग' करने और 'डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर झूठे मामले दर्ज करने' के लिए केंद्र की आलोचना की। सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया एक ईमानदार शिक्षा मंत्री हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि सिसोदिया दिल्ली में 18 लाख बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे मेहनत कर रहे हैं। उन्हें रोजाना प्रताड़ित करना और उन पर झूठे मामले थोपना राज्य सरकार के कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का एक प्रयास है। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप सरकार की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। 

इसमें आरोप लगाया गया था कि पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी विभाग के प्रमुख के रूप में सीधे तौर पर आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि 'केंद्र का हमारे खिलाफ द्वेष है।' उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र ने हमारे प्रति दुर्भावना की है और जिस तरह से जांच एजेंसियों का हमारे खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है, मैंने आरएस में नियम 267 के तहत नोटिस दिया कि राज्य सरकार के मंत्रियों को परेशान करने के लिए ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का उपयोग करना सही नहीं है। इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

इस बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भाजपा नेताओं ने आज दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना दिया। भाजपा गुट के नेता राष्ट्रीय राजधानी में डीडीयू मार्ग पर एकत्र हुए और आप कार्यालय की ओर मार्च करने की योजना बनाई। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने मार्च रोक दिया और प्रदर्शनकारियों को यह कहते हुए हिरासत में ले लिया कि उनके पास मार्च/विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है।

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बसों में हिरासत में लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कुलदीप चहल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Web Title: AAP MP Sanjay Singh alleges Centre of 'harassing' Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे