'AAP आजाद भारत की सबसे ईमानदार पार्टी, खुद पीएम मोदी ने दिया सर्टिफिकेट', अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर तंज

By विनीत कुमार | Updated: January 16, 2022 12:57 IST2022-01-16T12:53:43+5:302022-01-16T12:57:06+5:30

अरविंद केजरीवाल ने गोवा में रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को सबसे ईमानदार पार्टी होने का सर्टिफिकेट दिया है।

AAP most honest party in India, PM Narendra Modi gave certificate says Arvind Kejriwal | 'AAP आजाद भारत की सबसे ईमानदार पार्टी, खुद पीएम मोदी ने दिया सर्टिफिकेट', अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर तंज

गोवा में अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर तंज (फोटो- ट्विटर)

Highlightsगोवा में रविवार को अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कसा तंज।दिल्ली के 21 विधायकों के खिलाफ जांच के मुद्दे को उठाते हुए कहा- पीएम मोदी ने पूरी जांच बैठा दी पर कुछ नहीं मिला।केजरीवाल ने गोवा की जनता के लिए कई वादे किए, इसमें बेरोजगारों और महिलाओं के लिए भत्ता भी शामिल।

पणजी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) देश की सबसे ईमानदार पार्टी है और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका 'सर्टिफिकेट' दिया है। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने पहुंचे केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए ये बातें कही।

गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हमने ईमानदार सरकार चलाई है और वो ईमानदारी का टिकट खुद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया है हमको कि सबसे ईमानदार पार्टी है देश की। मोदी जी ने मेरे ऊपर रेड कराई, मनीष सिसोदिया पर रेड कराई, सीबीआई की रेड कराई। हमारे 21 एमएलए को गिरफ्तार किया। सारी रेड कराई उन्होंने, हमारी 400 फाइलों की जांच के लिए मोदी जी ने एक कमिशन बना दिया। एक भी गलती नहीं मिली उनको। तो सबसे ईमानदार पार्टी है ये 1947 के बाद आजाद भारत की।'

'गोवा के पास पहले विकल्प नहीं था'

गोवा में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने 13 सूत्रीय एजेंडा भी रखा। केजरीवाल ने कहा कि गोवा में मतदाता बदलाव चाहते हैं। बेरोजगारी जैसे मुद्दे हैं जिन्हें हल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले गोवा की जनता के पास कांग्रेस और भाजपा के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

बेरोजगारों को 3000 रुपये, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी

केजरीवाल ने गोवा की जनता के लिए वादों का पिटारा खोलते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वैसे युवा, जिन्हें रोजगार नहीं मिलता है उन्हें हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा, 'बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के लिए गोवा के हर गांव और जिले में मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल खोले जाएंगे। किसान समुदाय के साथ चर्चा के बाद खेती के मुद्दों को हल किया जाएगा। व्यापार प्रणाली को सुव्यवस्थित और सरल बनाया जाएगा।'

केजरीवाल ने साथ ही कहा, 'हम 18 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिला को 1,000 रुपये देंगे। पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा। गोवा में 24×7 मुफ्त बिजली और पानी होगा। सड़कों में सुधार किया जाएगा और सभी सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।'

गोवा में केजरीवाल का घर-घर प्रचार

अरविंद केजरीवाल इससे पहले शनिवार को पार्टी के घर-घर प्रचार में भी शामिल हुए और लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का दावा किया। केजरीवाल शनिवार दोपहर गोवा पहुंचे थे।

बता दे कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए 2017 के विधानसभा चुनाव आप को एक भी सीट नहीं मिली थी। पिछले चुनावों में कांग्रेस गोवा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और उसने 40 सदस्यीय सदन में 17 सीटें जीती थीं। हालांकि, वह तब सरकार बनाने में विफल रही थी। भाजपा ने सरकार बनाने के लिए कुछ निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर लिया था।

Web Title: AAP most honest party in India, PM Narendra Modi gave certificate says Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे