आप नेता के पुत्र का शव होटल के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:37 IST2021-09-30T21:37:26+5:302021-09-30T21:37:26+5:30

AAP leader's son's body found under suspicious circumstances from hotel room | आप नेता के पुत्र का शव होटल के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

आप नेता के पुत्र का शव होटल के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

देहरादून, 30 सितंबर आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष एसएस कलेर के पुत्र का शव यहां राजपुर क्षेत्र के एक होटल के कमरे में बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय सिकंदर कलेर ​किसी व्यापारिक काम के सिलसिले में बुधवार को नैनीताल से यहां आए थे और होटल में रूके हुए थे । सुबह उनके कमरे से बाहर न आने पर होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचित किया । पुलिस दवारा दरवाजा तोडे जाने पर सिकंदर अंदर मृत पाया गया।

पुलिस के अनुसार प्रथम द्रष्टया ऐसा जान पड़ता है है कि सिकंदर ने बुधवार रात को काफी ज्यादा शराब पी थी जिसके बाद उन्हें कई उल्टियां हुईं जिसके निशान उनके कपडों पर भी मौजूद थे ।

पुलिस ने बताया कि हांलांकि, मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए घटनास्थल और शव से फोरेंसिक नमूने ले लिए गए हैं तथा शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।

एसएस कलेर ने इस माह आप के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा से चुनाव लडने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP leader's son's body found under suspicious circumstances from hotel room

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे