'हवाएं भी हैरान हैं साहब'- CBI छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने PM मोदी का शेयर किया पुराना वीडियो, कही यह बात

By आजाद खान | Updated: August 21, 2022 11:54 IST2022-08-21T11:19:18+5:302022-08-21T11:54:56+5:30

इस पुराने वीडियो में पीएम मोदी ने उस समय गुजरात में हो रहे सीबीआई की छापेमारी को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा था। वीडियो में उन्होंने सीबीआई के रोल पर भी सवाल उठाया था।

aap leader Manish Sisodia shared old video of PM Modi on CBI raid gujarat cm congress | 'हवाएं भी हैरान हैं साहब'- CBI छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने PM मोदी का शेयर किया पुराना वीडियो, कही यह बात

'हवाएं भी हैरान हैं साहब'- CBI छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने PM मोदी का शेयर किया पुराना वीडियो, कही यह बात

Highlightsअपने पर हो रहे सीबीआई की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में शिक्षा मंत्री ने पीएम मोदी की एक पुरानी वीडियो भी शेयर की है। उन्होंने अपने पर हो रही सीबीआई छापे को पीएम मोदी के सीएम समय हो रहे छापेमारी से जोड़ा है।

नई दिल्ली:सीबीआई (CBI) की छापेमारी पर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर शायराना अंदाज में ट्वीट किया है। मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी का वह वीडियो शेयर किया है जब वह गुजरात के सीएम थे और उस समय वहां पर सीबीआई की छापेमारी हो रही थी। 

शिक्षा मंत्री ने इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी को उनकी ही बात उन्हें याद दिलाई है। आपको बता दें मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद भाजपा-आप आमने सामने है। ऐसे में दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हलमे कर रहे है। 

मनीष सिसोदिया ने क्या ट्वीट किया है

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी के पुराने वीडियो को शेयर करते हुए शायराना अंदाज में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, "माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब।"

दरअसल, मनीष सिसोदिया ने जो वीडियो शेयर किया है वह पीएम मोदी का उस समय का वीडियो है जब वे गुजरात के सीएम थे। उस समय केन्द्र में कांग्रेस की राज थी और ऐसे में उस समय में गुजरात में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी होती थी। 

इसी छापेमारी और सीबीआई के रोल पर पीएम मोदी इस वीडियो में बोल रहे थे। आपको बता दें कि अपने पर हो रहे छापेमारे को मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी के इस बयान वाले वीडियो से जोड़ा है। 

सीबीआई पर भरोसा नहीं- पुराने वीडियो में पीएम मोदी ने कहा था

इस वीडियो में पीएम मोदी ने उस समय हो रहे सीबीआई की छापेमारी को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा था। ऐसे में उन्होंने था कि सीबीआई का राजनीतिकरण, उसका दुरुपयोग और जनता को परेशान करने के लिए जो कारनामे चलाए जा रहे हैं, इसका कभी न कभी तो जवाब देना होगा। 

वीडियो में पीएम मोदी ने सीबीआई पर भी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अपनी राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सीबीआई गुजरात के अधिकारी और मंत्रियों को परेशान कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि लोकतंत्र की मर्यादाओं में रहकर आप सही कार्रवाई नहीं कर रहे है। उन्होंने सीबीआई पर से भरोसा उठने की भी बात कही थी। 
 

Web Title: aap leader Manish Sisodia shared old video of PM Modi on CBI raid gujarat cm congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे