आम आदमी पार्टी (AAP) ने त्रिनगर से विधायक जितेंद्र तोमर का टिकट काट दिया है। त्रिनगर से विधायक जितेंद्र तोमर की जगह उनकी पत्नी प्रीति तोमर को प्रत्याशी बनाया गया है। आप ने यह फैसला नामांकन के आखिरी दिन लिया है। त्रिनगर से प्रीति तोमर ने आज अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने फर्जी डिग्री विवाद के कारण जितेंद्र तोमर के चुनाव को रद्द कर दिया था। इसके बाद भी आप ने जितेंद्र तोमर को प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। चुनाव आयोग से मिले नोटिस के बाद जितेंद्र तोमर का टिकट काटा गया है।
14 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आठ फरवरी को जबकि वोटों की गिनती 11 फरवरी को होनी है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को ही सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।