नई दिल्लीः गुजरात के आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इटालिया का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करते नजर आए थे। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें आज तलब किया था।
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब गोपाल इटालिया विवादों में आए हैं। इससे पहले भी वह विवादों में रह चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं। गोपाल साल 2017 में गुजरात के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा पर जूता फेंक चर्चा में आए थे। तब वह अहमदाबाद के धंधुका तालुका में अनुमंडल मजिस्ट्रेट कार्यालय में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात थे।
इटालिया ने 2017 में राज्य सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा पर जूता फेंका था। 2 मार्च 2017 को प्रदीपसिंह पर इटालिया ने उस वक्त जूता फेंका था जब वह विधानसभा भवन के बाहर मीडिया को संबोधित करने जा रहे थे। गोपाल इटालिया ने भ्रष्टाचार मुर्दाबाद चिल्लाते हुए गृह मंत्री पर जूता उछाला लेकिन वह निशाने से चूक गया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें तब हिरासत में लिया था। इसकी चर्चा तब तमाम मीडिया प्लेटफॉर्मों रही। तब इटालिया को मानसिक रूप से अस्थिर और कुंठित बताया गया था।
बता दें कि गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के दफ्तर से गिरफ्तार किया है। एनसीडब्ल्यू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल के वीडियो को लेकर इटालिया को तलब किया था। सांसद संजय सिंह ने कहा, "पटेल समाज इस अपमान का बदला जरूर लेगा।"