आप गुजरात में कांग्रेस के लिये चुनौती है : रूपाणी

By भाषा | Updated: February 24, 2021 19:05 IST2021-02-24T19:05:30+5:302021-02-24T19:05:30+5:30

AAP is a challenge for Congress in Gujarat: Rupani | आप गुजरात में कांग्रेस के लिये चुनौती है : रूपाणी

आप गुजरात में कांग्रेस के लिये चुनौती है : रूपाणी

अहमदाबाद, 24 फरवरी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लिये चुनौती बनकर उभरी है।

उन्होंने दावा किया कि सूरत शहर में 21 फरवरी को हुए नगर निकाय चुनावों में 27 सीटें जीतने वाली आप को राज्य में आगामी नगरपालिकाओं और जिला पंचायत चुनावों में कोई सफलता नहीं मिलेगी।

यहां के निकट बावला में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “आप उम्मीदवारों को उन सीटों पर जीत मिली है जो पूर्व में कांग्रेस के पास थीं। इसलिये पार्टी कांग्रेस के लिये मुख्य चुनौती है (और भाजपा के लिये नहीं)।”

उन्होंने कहा कि आप ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई है और गुजरात में पार्टी का विकल्प बनी है।

रूपाणी ने कहा, “सूरत के अलावा, आप को अन्य शहरों में एक भी सीट नहीं मिली। और उनका एक भी उम्मीदवार आगामी स्थानीय निकाय चुनाव भी नहीं जीतेगा। शहरों की तरह ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा का विजय प्रदर्शन जारी रहेगा।”

गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने हालांकि मंगलवार को कहा था कि गुजरात में भाजपा का प्रवेश “बेहद पीड़ादायक” है और भाजपा इस नवागंतुक से “पार पाने” का तरीका खोजने का प्रयास करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP is a challenge for Congress in Gujarat: Rupani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे