दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद ऐलान किया है कि पूरे दिल्ली में 11,000 हॉटस्पॉट इंस्टॉल किए जाएंगे। इसके साथ ही जल्द से जल्द फ्री वाइफाई देने के तहत काम भी शुरू किये जायेंगे। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि हर उपयोगकर्ता को हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा। यह पहला चरण है।
दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे और 4000 हॉटस्पॉट सभी बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे। दिल्ली सरकार के मुताबिक फ्री वाईफाई के अलावा कैबिनेट बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। दिल्ली सीएम ने कहा, अभी दिल्ली में हर विधानसभा में 2000 CCTV कैमरा लगाने का काम हो रहा था, जनता की भारी मांग पर अब पूरी दिल्ली में एक लाख 40,000 CCTV कैमरा मतलब हर विधानसभा में 2000 CCTV और लगेंगे।"
सीएम केजरीवाल ने कहा, अभी भी बहुत से वाकये सामने आए जहां इन CCTV की मदद से चोरी पकड़ी गई, या होने से बच गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 CCTV कैमरे और लगना, दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित रखने में बहुत ही कारगर साबित होगा।"
कुछ दिनों पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी थी। इसके साथ ही 201 से 400 यूनिट तक पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेगी।