आप सरकार के वृक्षारोपण अभियान ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को 25 प्रतिशत तक कम करने में मदद की: गौतम

By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:07 IST2021-07-10T21:07:36+5:302021-07-10T21:07:36+5:30

AAP government's tree plantation drive helped reduce air pollution in Delhi by 25 percent: Gautam | आप सरकार के वृक्षारोपण अभियान ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को 25 प्रतिशत तक कम करने में मदद की: गौतम

आप सरकार के वृक्षारोपण अभियान ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को 25 प्रतिशत तक कम करने में मदद की: गौतम

नयी दिल्ली, 10 जुलाई दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शनिवार को कहा कि आप सरकार के व्यापक वृक्षारोपण अभियान ने राष्ट्रीय राजधानी में हरित आवरण को बढ़ाने और वायु प्रदूषण को 25 प्रतिशत तक कम करने में मदद की है।

मंत्री ने वर्तमान में चल रहे 'वन महोत्सव' के अवसर पर पौधे लगाए, जिसका लक्ष्य इस वर्ष शहर भर में 33 लाख से अधिक पौधे लगाना है।

कार्यक्रम के तहत 26 जून से 15 दिवसीय वृक्षारोपण अभियान वर्तमान में चल रहा है।

गौतम ने कहा, "हर साल होने वाले बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान के कारण, दिल्ली सरकार न केवल दिल्ली के हरित आवरण को बढ़ाने में सफल रही है, बल्कि राजधानी में प्रदूषण के स्तर को 25 प्रतिशत तक कम करने में भी सफल रही है।"

उन्होंने लोगों से पौधरोपण अभियान में भाग लेने की अपील की।

उनके हवाले से एक बयान में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है, और इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं जैसे कि वृक्षरोपण नीति, धूल-विरोधी प्रदूषण अभियान, इलेक्ट्रिक वाहन नीति और 'रेड लाइट ऑन-गाडी ऑफ' अभियान इत्यादि।

गौरतलब है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली सरकार ने औषधीय पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP government's tree plantation drive helped reduce air pollution in Delhi by 25 percent: Gautam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे