आप सरकार ने पिछले साल नहीं खरीदे वेंटिलेटर : भाजपा

By भाषा | Updated: May 11, 2021 17:59 IST2021-05-11T17:59:46+5:302021-05-11T17:59:46+5:30

AAP government did not buy ventilators last year: BJP | आप सरकार ने पिछले साल नहीं खरीदे वेंटिलेटर : भाजपा

आप सरकार ने पिछले साल नहीं खरीदे वेंटिलेटर : भाजपा

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी की नेता मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने एक भी वेंटिलेटर की खरीद नहीं की और केवल उन्हीं वेंटिलेटर का इस्तेमाल कर रही है जो पीएम केयर्स फंड के तहत मुहैया कराए गए थे ।

राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में लेखी ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने आईसीयू बिस्तरों की संख्या भी नही बढायी ।

भाजपा नेता ने दावा किया, ‘‘अगर आप दिल्ली में आईसीयू बिस्तरों की बात करते हैं तो उन्होंने इसे नहीं बढ़ाया । (आप) सरकार ने उन्हीं वेंटिलेटरों का इस्तेमाल किया जो पीएम-केयर्स फंड के तहत मुहैया कराए गए थे । आप सरकार ने पिछले साल एक भी वेंटिलेटर की खरीद नहीं की ।’’

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र एवं डीआरडीओ ऑक्सीजन, अस्पताल एवं विशेष बिस्तर मुहैया करा रहे हैं, यहां तक कि आईटीबीपी एवं अन्य रक्षा संगठन चिकित्साकर्मी भी उपलब्ध करवा रहे हैं ।

आम आदमी पार्टी की ओर से इस पर त्वरित प्रतिक्रिया नहीं मिली है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि जीटीबी अस्पताल से संबद्ध 500 बिस्तरों वाला कोविड देखभाल केंद्र 11 मई से शुरू हो जायेगा ।

उन्होंने कहा था कि 500 आईसीयू बिस्तरों वाला एक अन्य केंद्र एलएनजेपी अस्पताल के समीप रामलीला मैदान में जल्दी ही तैयार हो जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP government did not buy ventilators last year: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे