रॉबर्ट वाड्रा के मामले पर आम आदमी पार्टी ने कहा- हम कर ही क्या सकते हैं?

By पल्लवी कुमारी | Published: March 15, 2019 01:58 PM2019-03-15T13:58:04+5:302019-03-15T13:58:04+5:30

आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बार ये दावा किया था कि उनके पास रॉबर्ट वाड्रा  के खिलाफ कई सबूत हैं। लेकिन जब पिछले महीने ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से लगातार पूछताछ किए तो आप पार्टी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए थी। 

AAP Gopal rai comment on Robert vadra over money laundering case | रॉबर्ट वाड्रा के मामले पर आम आदमी पार्टी ने कहा- हम कर ही क्या सकते हैं?

रॉबर्ट वाड्रा के मामले पर आम आदमी पार्टी ने कहा- हम कर ही क्या सकते हैं?

Highlightsआम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने लोकमत से खास बातचीत की।गोपाल राय ने कहा- दिल्ली सरकार को एंटी करप्शन की टीम दी जाए।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दमाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से पिछले महीने ईडी ने लगातार कई दिन पूछताछ किए। ईडी रॉबर्ट वाड्रा  के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है। जब इस सिलेसिले में लोकमत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय से बातचीत की तो उन्होंने बोला कि आप पार्टी इस मामले में कर भी क्या सकती है? जब दिल्ली के सरकार के पास कोई अधिकार है नहीं तो। 

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बार ये दावा किया था कि उनके पास रॉबर्ट वाड्रा  के खिलाफ कई सबूत हैं। लेकिन जब पिछले महीने ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से लगातार पूछताछ किए तो आप पार्टी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए थी। 

लोकमत से खास बातचीत में गोपाल राय ने कहा, 'तो क्या करेगी पार्टी, क्या कर सकते हैं, एक पुलिस भी तो नहीं है दिल्ली की सरकार के पास, पहले एसएसपी था वो भी मोदी सरकार ने छीन लिया तो हम क्या करेंगे। हमारे पास जांच एजेंसी नहीं है, हमारे पास एसएसपी थी, उससे भी मोदी जी को डर लग गया। अरविंद केजरीवाल ने सारे तथ्य और सारे सबूत मीडिया के सामने रखे हैं लेकिन सवाल ये है कि इसकी जांच कौन करेगा। ईडी की पूछताछ को लेकर हम कर भी क्या सकते हैं, जब वक्त था तो हमने सारे सबूत पेश किए थे लेकिन जांच नहीं हुई। हम तो चाहते हैं कि एंटी करप्शन टीम दी जाए हम सारे  भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच करवाएंगे।'  

ये हैं राबर्ट वाड्रा पर आरोप 

वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने 19 लाख ब्रिटिश पाउंड मूल्य की संपत्ति लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वॉयर इलाके में धनशोधन के जरिए खरीदी है। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसे ऐसी सूचना मिली है कि लंदन में वाड्रा की अनेक नयी संपत्तियां हैं। इनमें दो घर भी हैं, जिनमें एक का मूल्य 50 लाख और दूसरे का 40 लाख ब्रिटिश पाउंड है। इसके अलावा उनके छह अन्य घर और अन्य संपत्तियां हैं। 

वाड्रा ने विदेशों में अवैध ढंग से संपत्तियां हासिल करने के आरोपों से इंकार करते हुये इसे उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया है।  सूत्रों ने बताया कि बीते तीन अवसरों पर वाड्रा के बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम की धारा 50 के तहत दर्ज किए गए हैं। निदेशालय वाड्रा से धनशोधन के ऐसे ही एक अन्य मामले में दो बार जयपुर में पूछताछ कर चुका है। यह मामला बीकानेर में कथित तौर पर जमीन घोटाले से संबंधित है। 

Web Title: AAP Gopal rai comment on Robert vadra over money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे