अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'आप', लोकसभा चुनाव लड़ने की भी जताई इच्छा

By भाषा | Updated: July 2, 2023 14:43 IST2023-07-02T14:38:01+5:302023-07-02T14:43:17+5:30

अरुणाचल प्रदेश धर्म स्वतंत्रता कानून, 1978 के तहत धर्म परिवर्तन को लेकर कड़े नियम हैं। निकम ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) को भंग करेगी।

AAP expresses desire to contest Assembly Lok Sabha polls in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'आप', लोकसभा चुनाव लड़ने की भी जताई इच्छा

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'आप', लोकसभा चुनाव लड़ने की भी जताई इच्छा

Highlights ‘आप’ की प्रदेश इकाई के महासचिव टोको निकम ने इसकी जानकारी दी।आप ने कहा कि पार्टी अगर 2024 में सत्ता में आती है तो वह नि:शुल्क जल, बिजली देगी।10 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधाएं और विश्वस्तरीय शिक्षा निःशुल्क मुहैया कराएगी।

ईटागनरः आम आदमी पार्टी (आप) ने अरुणाचल प्रदेश में सभी 60 विधानसभा सीट और अगले साल आम चुनाव में दो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। ‘आप’ की प्रदेश इकाई के महासचिव टोको निकम ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी अगर 2024 में सत्ता में आती है तो वह नि:शुल्क जल, बिजली, 10 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधाएं और विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराएगी।

निकम ने कहा कि सत्ता में आने के बाद ‘आप’ 2014 के विवादित अरुणाचल प्रदेश गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून (एपीयूएपीए) और 1978 के अरुणाचल प्रदेश धर्म स्वतंत्रता कानून को निरस्त करेगी। अरुणाचल प्रदेश में इस साल राजधानी ईटानगर में 72 घंटे के बंद के संबंध में एपीयूएपीए के तहत 40 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में प्रदर्शन शुरू हो गए थे। कई संगठनों ने राज्य सरकार से इस कानून को निरस्त करने की मांग की।

अरुणाचल प्रदेश धर्म स्वतंत्रता कानून, 1978 के तहत धर्म परिवर्तन को लेकर कड़े नियम हैं। निकम ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) को भंग करेगी। निकम ने कहा, ‘‘आप एपीपीएससी पेपर लीक मामले में व्हिसलब्लोअर ज्ञामर पडांग के सम्मान में ‘स्टैच्यू ऑफ ऑनस्टी’ स्थापित करेगी।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी की युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के वास्ते अरुणाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस की तीसरी और चौथी बटालियन बनाने की भी योजना है। इन वादों के कारण आने वाले वित्तीय खर्च के बारे में पूछे जाने पर निकम ने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली निधि और राज्य कर के एक हिस्से का विवेकपूर्ण इस्तेमाल कर नीतियां बनाएगी। 

Web Title: AAP expresses desire to contest Assembly Lok Sabha polls in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे