AAP ने कतरे कुमार विश्वास के पर, राजस्‍थान प्रभारी पद से हटाया

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 11, 2018 15:24 IST2018-04-11T13:34:21+5:302018-04-11T15:24:25+5:30

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि कुमार विश्वास को समय की कमी है। वह अपने पद के अनुकूल समय नहीं दे पा रहे हैं।

AAP displace Kumar Vishwas as Rajasthan's incharge to Deepak Vajpayee | AAP ने कतरे कुमार विश्वास के पर, राजस्‍थान प्रभारी पद से हटाया

AAP ने कतरे कुमार विश्वास के पर, राजस्‍थान प्रभारी पद से हटाया

नई दिल्ली, 11 अप्रैलः कविता के जरिए राजनीति में आए कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्‍थान के प्रभारी पद से हटा दिया है। माना जा रहा है कि इसके साथ ही कुमार विश्वास का आप में कद और घटा दिया गया है। आप प्रवक्ता आशुतोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया है कि कुमार को वक्त कम देने के चलते पदमुक्त किया गया है।

कुमार विश्वास को हटाकर आप ने दीपक वाजपेयी को राजस्‍थान का नया प्रभारी बनाया है। उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान में इसी साल चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी की नजर प्रदेश में विस्तार करने पर है। लेकिन आशुतोष के अनुसार कुमार संगठन को ज्यादा वक्त नहीं दे पा रहे थे।

इससे पहले राज्यसभा ना भेजे जाने से कुमार विश्वास ने खुलकर आप मुखिया अरविंद केजरीवाल और पार्टी से नाराजगी जताई थी। कुमार विश्वास कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आए सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजेने का तीखा विरोध किया था।

(इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक विधानसभा 2018 में JDU को येदियुरप्पा स्वीकार नहीं, अपनी पार्टी के प्रचार को उतरेंगे खुद नीतीश कुमार)

उस दौरान कुमार विश्वास ने कहा था कि सार्वजनिक जीवन में उनकी उपलब्धियों में आम आदमी पार्टी महज एक हिस्सा भर है। उनके अनुसार पार्टी ही उनके लिए सबकुछ नहीं है। वह अपने विचारों, अपने स्टैंड को लेकर स्वाभिमानी हैं, भावुक हैं।

उस दौरान एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कुमार विश्वास ने कहा था कि उन्हें आदेशों के पालन में कभी ज्यादा दिलचस्पी नहीं रही। ऐसे में अगर किसी दिन उन्हें उपेक्षित या अपमानित महसूस होगा, वह पार्टी से विदा ले सकते हैं।

कुमार विश्वास ने कविता में दिया जवाब, बताया- षड़यंत्रकारी

पार्टी में कद घटाने और पर कतरने के बाद कुमार विश्वास ने अपनी कवि अंदाज में इसका कटाक्ष किया है। उन्होंने एक कविता ट्वीट कर के अपने साथ षड़यंत्र होने का संकेत किया है।




कौन हैं राजस्‍‌थान आप के नये प्रभारी दीपक वाजपेयी

दीपक वाजपेयी इंडिया अगेंस्ट करप्‍शन आंदोलन के समय अपनी 20 साल की पत्रकारिता की नौकरी छोड़कर आए थे। साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में उन्हें मीडिया मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मिली थी। तब आप ने 70 में 67 सीटें जीती थीं। पिछले साल राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राघव चड्ढा को हटाकर दीपक वाजपेयी को पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया था। दीपक कानपुर से पढ़े लिखे हैं।

Web Title: AAP displace Kumar Vishwas as Rajasthan's incharge to Deepak Vajpayee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे