आप का दावा- पुलिस ने अहमदाबाद पार्टी कार्यालय में दो घंटे की छापेमारी, केजरीवाल की आई तीखी प्रतिक्रिया

By भाषा | Published: September 12, 2022 07:20 AM2022-09-12T07:20:03+5:302022-09-12T07:24:22+5:30

आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला। हम बहुत ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।’’

AAP claims: Police raided Ahmedabad party office for two hours Kejriwal reacts sharply | आप का दावा- पुलिस ने अहमदाबाद पार्टी कार्यालय में दो घंटे की छापेमारी, केजरीवाल की आई तीखी प्रतिक्रिया

आप का दावा- पुलिस ने अहमदाबाद पार्टी कार्यालय में दो घंटे की छापेमारी, केजरीवाल की आई तीखी प्रतिक्रिया

Highlightsअरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही पार्टी कार्यालय पर छापेमारी की गईः आपअरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ को राज्य में मिल रहे ‘भारी समर्थन’ से वहां भाजपा ‘बौखला’ गई है। ‘आप’ के दावे पर गुजरात पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को दावा किया कि गुजरात पुलिस ने उसके अहमदाबाद स्थित कार्यालय पर छापेमारी की कार्रवाई की है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘आप’ को राज्य में मिल रहे ‘भारी समर्थन’ से वहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘बौखला’ गई है।

‘आप’ की गुजरात इकाई के नेता ने ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही पार्टी कार्यालय पर छापेमारी की गई। घटनाक्रम पर प्रक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात पुलिस को पार्टी कार्यालय में कुछ नहीं मिला, क्योंकि ‘आप’ के नेता और कार्यकर्ता ‘बहुत ईमानदार’ हैं। ‘आप’ के दावे पर गुजरात पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है। गुजरात में ‘आप’ के पक्ष में आंधी चल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला। हम बहुत ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।’’

केजरीवाल ने यह ट्वीट इसुदन गढ़वी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘केजरीवाल जी के अहमदाबाद पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद कार्यालय पर गुजरात पुलिस की रेड। दो घंटे तलाशी लेकर चले गए। कुछ नहीं मिला। बोले फिर आएंगे।’’ गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

Web Title: AAP claims: Police raided Ahmedabad party office for two hours Kejriwal reacts sharply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे