तीस हजार गांवों में ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएगी आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल

By भाषा | Published: August 16, 2020 08:29 PM2020-08-16T20:29:48+5:302020-08-16T20:29:48+5:30

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 30 हजार ऑक्सीमीटर मिलने का आश्वासन पहले ही मिल चुका है। मैं बहुत खुश हूं।

Aam Aadmi Party will provide oximeter in thirty thousand villages: Arvind Kejriwal | तीस हजार गांवों में ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएगी आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब हम 30 हजार गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित करेंगे। ऑक्सीमीटर की सहायता से ऑक्सीजन का स्तर मापा जा सकता है और यह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुए हैं।

नयी दिल्लीकोविड-19 महामारी से मुकाबले के अभियान को गति प्रदान करने के वास्ते आम आदमी पार्टी रक्त में ऑक्सीजन की संतृप्ति जांच के लिए देशभर के 30 हजार गांव में केंद्रों की स्थापना करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह घोषणा की।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लोगों से 30,000 ऑक्सीमीटर मिलने का आश्वासन पहले ही मिल चुका है। ऑक्सीमीटर की सहायता से ऑक्सीजन का स्तर मापा जा सकता है और यह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुए हैं क्योंकि इस बीमारी से मृत्यु के अधिकतर मामलों में मरीज की मौत रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण होती है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘30 हजार ऑक्सीमीटर मिलने का आश्वासन पहले ही मिल चुका है। मैं बहुत खुश हूं। अब हम 30 हजार गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित करेंगे। अन्य गांवों में इसे स्थापित करने में सहायता करेंगे। दान करने वालों का धन्यवाद।

हम गांव के युवाओं को ऑक्सी केंद्र स्थापित करने का प्रशिक्षण देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर समय रहते पता चल पाएगा और जीवन बच सकेगा।’’  

Web Title: Aam Aadmi Party will provide oximeter in thirty thousand villages: Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे