क्रिकेटर हरभजन सिंह को पंजाब से राज्यसभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 16, 2022 09:44 PM2022-03-16T21:44:46+5:302022-03-16T21:53:07+5:30

पंजाब की नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को पंजाब से राज्यसभा भेज सकती है। जानेमाने स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Aam Aadmi Party may send cricketer Harbhajan Singh to Rajya Sabha from Punjab | क्रिकेटर हरभजन सिंह को पंजाब से राज्यसभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी

फाइल फोटो

Highlightsआम आदमी पार्टी पंजाब से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती हैइसके अलावा पंजाब सरकार हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वीसी भी बना सकती हैपंजाब में राज्यसभा की कुल 5 सीटें अगले महीने रिक्त होने वाली हैं

दिल्ली: पंजाब की नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को पंजाब से राज्यसभा भेज सकती है। जानेमाने स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

सूत्रों के मुताबिक पंजाब की नवगठित मान सरकार हरभजन सिंह को खेल यूनिवर्सिटी की भी कमान थमा सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर के लोगों से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का वादा किया था।

क्रिकेट की दुनि्या में भज्जी के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब चुनाव में जीत दर्ज करने के फौरन बाद आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा था, "आम आदमी पार्टी को पंजाब जीतने के लिए और मेरे मित्र भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई हो। यह जानकर बहुत खुशी हुई की नये चीफ मिनिस्टर शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में पद की शपथ लेंगे। क्या तस्वीर होगी। माता जदी के लिए गर्व का क्षण होगा।" 

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने बुधवार को शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे। इसके अलावा मान के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए उनकी मां और पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर भी अमेरिका से भारत आए थे। 

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सियासत में आतिशी पारी खेलते हुए विधानसभा की 117 सीटों में से 92 पर जीत दर्ज की थी।

राज्य की 5 राज्यसभा की सीटों अगले महीने रिक्त होने वाली हैं और इसके लिए चुनाव आयोग पहले ही अधिसूचना जारी कर चुका है। राज्यसभा के लिए की कुल 5 सीटों के लिए पंजाब में 31 मार्च को वोट डाले जाएंगे। इस कारण उम्मीद की जा रही है कि राज्यसभा में इन 5 सीटों की मदद से आम आदमी पार्टी के सदस्यों की संख्या 3 से 8 हो जाएगी। 

Web Title: Aam Aadmi Party may send cricketer Harbhajan Singh to Rajya Sabha from Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे