आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: October 6, 2021 21:34 IST2021-10-06T21:34:02+5:302021-10-06T21:34:02+5:30

Aam Aadmi Party delegation met the families of the deceased farmers | आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की

लखनऊ, छह अक्टूबर आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचकर मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शोकाकुल परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। केजरीवाल ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, '' आप का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी पहुंचा। सांसद संजय सिंह, विधायक हरपाल चीमा, विधायक राघव चड्ढा और अन्य ने मृतक किसान नछत्तर सिंह के परिजनों से मुलाकात की।''

ट्वीट में कहा गया, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की।"

इससे पहले सांसद संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट करके कहा, '' मैं सीतापुर में 55 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहा। मैंने पूछा था कि क्या मृतक किसानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करना अपराध है? लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। अब मुझे अकेले लखीमपुर जाने की इजाजत है, जहां पंजाब के नेता मुझसे मिलेंगे और फिर हम पीड़ितों के परिवारों से मिलने जाएंगे।''

उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि केंद्रीय राज्य मंत्री या उनके बेटे के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्या निष्पक्ष जांच संभव है? मंत्री के तीन वाहन किसानों को कुचलते हैं और फिर भी वह देश के गृह राज्य मंत्री बने हुए हैं।''

गौरतलब है कि पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aam Aadmi Party delegation met the families of the deceased farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे