लाइव न्यूज़ :

AAP: पंजाब फतेह के बाद आम आदमी पार्टी की इन 8 राज्यों में नजर, यहां इलेक्‍शन इंचार्ज और प्रभारी नियुक्त

By रुस्तम राणा | Updated: March 21, 2022 18:43 IST

आम आदमी पार्टी ने पंजाब सहित 9 राज्यों में अपने चुनाव प्रभारी और प्रभारी को नियुक्त किया है। इनमें गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, तेलंगाना, केरल और पंजाब भी शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे इन राज्यों में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, तेलंगाना, केरल और पंजाब भी शामिलपश्चिम बंगाल में 2023 में होने वाले पंचायत चुनाव में भी पार्टी उतरने का भी कर चुकी है ऐलानछत्तीसगढ़ में गोपाल राय को इलेक्शन इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है

नई दिल्ली: पंजाब फतेह के बाद आम आदमी पार्टी की नजरें अब देशभर में पार्टी के विस्तार पर हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने पंजाब सहित 9 राज्यों में अपने चुनाव प्रभारी और प्रभारी को नियुक्त किया है। इन राज्यों में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, तेलंगाना, केरल और पंजाब भी शामिल हैं। हालांकि पंजाब में आप ने प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 2023 में होने वाले पंचायत चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर इसकी स्थानीय इकाई ने पहले ही अपना अभियान शुरू कर दिया है। पूर्वोत्तर राज्य असम में पार्टी ने राजेश शर्मा को प्रभारी बनाया है। छत्तीसगढ़ में गोपाल राय को इलेक्शन इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि यहां संजीव झा को प्रभारी और संतोष श्रीवास्तव को संगठन मंत्री बनाया गया है। 

इसी प्रकार गुजरात में गुलाब सिंह को इलेक्शन इंचार्ज बनाया गया है और डॉक्टर संदीप पाठक यहां प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। दिल्ली से लगे हरियाणा में पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को इलेक्शन इंचार्ज बनाया है तो सुशील गुप्ता को प्रभारी और महेंद्र चौधरी को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। यहां इलेक्शन की जिम्मेदारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दी गई है। दुर्गेश पाठक को प्रभारी, जबकि तीन अन्य नेताओं को सह-प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। वहीं यहां पर होने वाले आगामी चुनाव के लिए पार्टी ने एक संगठन मंत्री, इलेक्शन इंचार्ज के लिए सचिव और मीडिया मैनेजर को भी नियुक्त किया है। 

उधर, दक्षिण भारतीय राज्य केरल में ए. राजा को प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि पंजाब जहां, हाल ही में चुनाव संपन्न हुए वहां भी पार्टी ने जरनैल सिंह को प्रभारी तो डॉ संदीप पाठक को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।     

मालूम हो कि पार्टी ने हाल ही में पंजाब, उत्तराखंड, यूपी और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ा था। जहां पार्टी ने पंजाब में प्रचंड जीत दर्ज की है। राज्य की 117 सीटों में से 92 सीटों में जीत हासिल की है। हालांकि यूपी और उत्तराखंड में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलीं, लेकिन गोवा में वह 2 सीटें जीतने में सफल रही है। 

टॅग्स :Aam Aadmi Partyगुजरातहिमाचल प्रदेशकेरलअसमछत्तीसगढ़Chhattisgarh
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट