भारत में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है।’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है।
20 Jun, 20 09:41 PM
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में थाने के अंदर दिल्ली पुलिस के 34 वर्षीय सिपाही ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेन्द्र आर्य ने कहा, ‘‘वह वसंत विहार में स्पेशल स्टाफ में पदस्थ था। उसने शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे खुद की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कथित आत्महत्या के कारणों के बारे में परिवार को भी नहीं पता है। कुमार 2006 में बल में शामिल हुआ था और बैरक में रहता था। पुलिस ने कहा कि वह हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है और उसके परिवार में उसके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि कुमार का शव सफदरजंग अस्पताल के शव गृह में हैं और शव परिवार को सौंपे जाने से पहले चिकित्सक कोरोना वायरस की जांच करेंगे।
20 Jun, 20 09:11 PM
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर में शनिवार की शाम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक से 24 मृत गायें बरामद कीं । शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस दल नउआ बाग के नजदीक बाईपास पर कानुपर-प्रयागराज राजमार्ग से आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहा था, जिससे जाम जैसी स्थिति बन गयी थी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे एक कंटेनर ट्रक को रुकवाया गया लेकिन उसका चालक और सहायक कंटेनर खड़ा कर भाग निकले । पुलिस ने जब कंटेनर खोला तो उससे 24 मृत और एक जीवित गाय बरामद हुई । एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में कंटेनर में लिखे नम्बर के आधार पर अज्ञात मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मृत गायों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव दफनाने की कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि संभवतः कानपुर के किसी गांव से तस्करी कर गायों को प्रयागराज की ओर ले जाया जा रहा था । जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
20 Jun, 20 08:40 PM
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 232 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल जिले में कोविड-19 के 103 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को स्वस्थ हुए 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यहां अब तक 129 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
20 Jun, 20 08:13 PM
केरल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 127 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में अभी तक कुल 3,039 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,450 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है, वहीं 1.39 लाख लोग निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद आज 57 लोग को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में आज लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए थे।
20 Jun, 20 08:00 PM
पुलिस ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की फर्जी वेबसाइट बनाने और इस पर भर्ती विज्ञापन निकालकर नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को ठगने की कोशिश के आरोप में हरियाणा के एक शिक्षक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के अंबाला निवासी परब शरण सिंह (27) और सोनीपत निवासी विजय कुमार (42) के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला उस वक्त सामने आया जब एफसीआई की ओर से प्राप्त शिकायत में निगम का नाम इस्तेमाल करते हुए दो फर्जी वेबसाइट बनाए जाने की सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि दोनों फर्जी वेबसाइट का नाम लगभग एफसीआई की असली वेबसाइट जैसा ही था। पुलिस उपायुक्त (साइबर सेल) अनयेष रॉय ने कहा, '' जांच के दौरान, पुलिस ने तकनीकी सहायता लेते हुए वेबसाइट बनाने वाले अंबाला के परब शरण सिंह को करीब दो सप्ताह पहले गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के आधार पर मामले के मुख्य अभियुक्त विजय कुमार को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया।''
20 Jun, 20 08:00 PM
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में गत दो दिनों में कोविड-19 के 149 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 836 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि शनिवार को 92 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि शुक्रवार को कोविड-19 के 57 नये मरीज सामने आए थे। विभाग ने बताया कि सामने आए 149 नये मामलों में 101 मरीज करगिल जिले के हैं। अधिकारियों ने बताया कि अबतक केंद्र शासित प्रदेश में आए 836 मामलों में 623 संक्रमित कारगिल जिले के हैं जबकि लेह जिले में 213 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की संक्रमण की वजह से मौत हुई है जबकि 117 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। ठीक होने वाले मरीजों में 66 लेह जिले के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 718 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 572 करगिल निवासी है जबकि 146 लेह जिले के है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
20 Jun, 20 07:59 PM
विपक्षी अन्नाद्रमुक ने शनिवार को पुडुचरी की उपराज्यपाल किरण बेदी से अपील की कि यहां की निजी शराब बॉटलिंग इकाइयों द्वारा आबकारी नियमों के उल्लंघन की तुरंत सीबीआई से जांच कराई जाए। पार्टी के विधायक दल के नेता ए. अनबालगन ने संवाददाताओं से कहा कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ निजी डिस्टिलरी फर्जी होलोग्राम का उपयोग कर आबकारी शुल्क चुकाने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के गलत कार्यों से केंद्र शासित प्रदेश की सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है।’’ आबकारी नियमों में विशेष प्रावधान के तहत 2006 से शराब की बोतलों पर होलोग्राम लगाए जाते हैं।
20 Jun, 20 07:49 PM
वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान साहस और पराक्रम दिखाने वाली सेना की 20 माउंटेन डिवजीन के कमांडर रहे मेजर जनरल (अवकाशप्राप्त) लक्ष्मण सिंह लेहल का निधन हो गया है। वह 97 साल के थे और उन्होंने यहां 17 जून को अंतिम सांस ली। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेहल को 20 माउंटेन डिवीजन की कमान 13 नवंबर 1970 को मिली थी। अधिकारियों ने कहा, ‘‘1971 के अभियान में ‘हिल्ली’ और ‘बोगरा’ में लड़ी गईं प्रसिद्ध लड़ाइयां पूर्वी मोर्चे पर निर्णायक लड़ाइयां थीं।’’ उन्होंने कहा कि लेहल द्वारा पाकिस्तान की 16वीं इन्फैंट्री डिवीजन का समर्पण कराए जाने की घटना उनके नेतृत्व में पूर्वी मोर्चे पर 20 माउंटेन डिवीजन के शौर्य की गाथा बताती है। अधिकारियों ने बताया कि लेहल ढाई साल तक 20 माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) रहे। बाद में, 14 मार्च 1974 को वह डिप्टी क्वार्टर मास्टर के रूप में नयी दिल्ली आ गए। वह पंजाब के होशियारपुर जिले में पैदा हुए थे और अस्थायी कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में भर्ती हुए थे। वह 11 जुलाई 1943 को कमीशन अधिकारी के रूप में 1 फील्ड रेजीमेंट में शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि लेहल ने 3 फील्ड रेजीमेंट, 301 इन्फैंट्री ब्रिगेड और 20 इन्फैंट्री डिवीजन का भी नेतृत्व किया।
20 Jun, 20 07:42 PM
दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोविड-19 के 67 नए मामले आए हैं जो पिछले करीब तीन सप्ताह में एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि नए मामलों में से 31 ऐसे हैं जो विदेश से लौटे हैं जबकि बाकी स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 79 मामले 28 मई को आए थे। देश में अभी तक 12,373 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 280 लोग संक्रमण से मरे हैं। देश में मई की शुरुआत में लॉकडाउन से छूट दी गई उसके बाद से ही मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ज्यादातर नए मामले घनी आबादी वाले सियोल मेट्रोपॉलिटन से आ रहे हैं, जहां देश की 5.1 करोड़ आबादी का करीब आधा हिस्सा रहता है। नए मामले नाइट लाइफ से जुड़ी जगहों, चर्च, बड़े ईकॉमर्स गोदामों और घर-घर जाकर सामान बेचने वालों से जुड़े हैं।
20 Jun, 20 07:18 PM
बेंगलुरु में रविवार सुबह 10:12 बजे से लेकर दोपहर 1:31 बजे तक आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा। जवाहरलाल नेहरू तारामंडल ने यह जानकारी दी। तारामंडल ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ग्रहण का अधिकतम हिस्सा (लगभग 40 प्रतिशत) सुबह 11:47 बजे दिखाई देगा। उसमें कहा गया कि सूर्य ग्रहण को सुरक्षा उपकरणों के बिना नहीं देखना चाहिए। तारामंडल ने बताया कि कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंध की वजह से जनता के लिए उसके परिसर में ग्रहण देखने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि, तारामंडल आंशिक सूर्य ग्रहण की ऑनलाइन वेबकास्ट की व्यवस्था कर रहा है और इसे उसकी वेबसाइट, उसके फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। बहरहाल, रविवार को ग्रहण के दौरान बेंगलुरु सहित राज्य के कई प्रमुख मंदिर बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया है कि मंदिरों को ग्रहण के बाद खोल दिये जाएंगे और उनमें कुछ विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे।
20 Jun, 20 06:55 PM
आंध्र प्रदेश की सरकार ने कोविड-19 के हालात को देखते हुए शनिवार को आंध्रप्रदेश एसएससी (कक्षा दस) की परीक्षाओं को रद्द करने और छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय किया। राज्य के शिक्षा मंत्री ए. सुरेश ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार होने के कारण सरकार ने छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह निर्णय किया। दस जुलाई से होने वाली परीक्षाएं पहले मार्च में होने वाली थीं लेकिन पहले स्थानीय निकाय चुनावों और फिर कोविड-19 के कारण लॉकडाउन को देखते हुए स्थगित कर दी गई थीं। लॉकडाउन के कारण पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दिए जाने के बाद सरकार ने घोषणा की थी कि परीक्षाएं दस जुलाई से होंगी और विषयों की संख्या 11 से कम कर छह कर दी गई थीं। शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमने इसी मुताबिक व्यवस्था करनी शुरू कर दी थी लेकिन स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने सुझाव दिया कि हम परीक्षाएं रद्द कर दें और सभी छात्रों को प्रोन्नत कर दें।’’ उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट (11वीं ओर 12वीं) के छात्रों की ‘एडवांस्ड सप्लीमेंटरी’ और ‘इंप्रूवमेंट’ परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।
20 Jun, 20 06:50 PM
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में युवक की मौत के दो साल बाद उसका कंकाल कब्र से निकाला गया। युवक के परिवार ने उसकी हत्या होने का दावा किया था। इसके बाद कंकाल बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि व्यक्ति की मौत पहले दुर्घटना से होने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को मृतक का अवशेष क्रब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि 19 वर्षीय आशू की 17 जून 2018 को मौत हो गई थी। पहले माना गया कि उसकी मौत दुर्घटना में हुई लेकिन परिवार ने हत्या की शिकायत दर्ज कराते हुए चार लोगों को नामजद किया। कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि युवक की मौत की जांच की जा रही है।
20 Jun, 20 06:39 PM
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में कुछ सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है । मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने शनिवार को एक बयान में टंडन की सेहत में कुछ सुधार का जिक्र करते हुए बताया कि उनके लीवर और किडनी में सुधार है हालांकि वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं । उन्होंने बताया कि मेदांता लखनऊ के चिकित्सकीय विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उन्हें अच्छे से अच्छा उपचार मुहैया करा रही है । टंडन :85: को 11 जून को मेदांता अस्पताल में सांस की दिक्कत, पेशाब में दिक्कत तथा बुखार के चलते भर्ती कराया गया था ।
20 Jun, 20 05:36 PM
मेघालय सरकार ने प्रशासनिक सेवा बोर्ड की सिफारिश के आधार पर राज्य में तैनात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के मुताबिक सहायक पुलिस महानिरीक्षक ए सियेम मेघालय बिजली वितरण निगम के मौजूदा मुख्य सुरक्षा अधिकारी डार्विन एम संगमा का स्थान लेंगे जबकि संगमा सियेम का स्थान पर जाएंगे। पूर्वी खासी पवर्तीय जिले के पुलिस अधीक्षक क्लाडिया लिंगवा को प्रथम एमएलपी बटालियन मवीओंग के कमांडेंट की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा बिक्रम बी मारक, विवेक सियेम,लाकडोर सियेम, आदित्य गोयंका, जी जी मोमिन, एसपी विवेकांनद सिंह आदि अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
20 Jun, 20 05:11 PM
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें चार नागरिक घायल हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘20 जून 2020 को तड़के, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया, मोर्टार दागे और अन्य हथियार चलाए।’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी की ओर से हुई गोलीबारी में चार नागरिक घायल हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
20 Jun, 20 05:10 PM
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को उच्च सदन के नव-निर्वाचित सदस्यों से कहा कि वे अगले छह साल में देश के बदलाव में योगदान के लिए मिले अवसर का सदुपयोग करें। नायडू ने नये सदस्यों से कहा कि राज्यसभा का सदस्य बनना सम्मान की बात है। यह सदन देश में कानून बनाने और शासन का मार्ग दर्शाने वाले संघवाद के सिद्धांत पर स्थापित है। देश के 20 राज्यों से नव-निर्वाचित 61 सदस्यों के लिए ट्विटर पर अपने संदेश में नायडू ने लिखा, ‘‘करीब 20 राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले और निर्दलीय 61 सदस्य हमारे राजतंत्र की विविधता को रेखांकित करते हैं और हमारी एकता के प्रति दृढ़संकल्प की भावना को भी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नये सदस्यों में वरिष्ठ और पहली बार सदन में आने वाले, दोनों तरह के सदस्य हैं। सभी अपने देश में बदलाव लाने और 21वीं सदी को भारत का बनाने की प्रतिबद्धता रखते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी निर्वाचित सदस्य अगले छह साल के लिए मिले इस अवसर का सदुपयोग करेंगे।’’ नये सदस्यों का स्वागत करते हुए नायडू ने आशा व्यक्त की कि वह जल्द से जल्द उन सभी से मिलेंगे।
20 Jun, 20 04:28 PM
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थापित एक कॉन्फेडरेट जनरल की प्रतिमा को प्रदर्शनकारियों ने तोड़कर आग के हवाले कर दिया। यह घटना 19 जून को हुई जिस दिन को अमेरिका में दास प्रथा के अंत के रूप में मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि मिनियापोलिस में काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद अमेरिका में नस्लवाद विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं और इस बीच यह घटना हई है। ग्रेनाइट के बने मंच पर स्थापित 11 फुट की अलबर्ट पाइक की प्रतिमा को जंजीर से बांध कर गिराया गया और मूर्ति गिरने पर प्रदर्शनकारियों ने उसपर कूद-कूद कर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने खंडित मूर्ति के चारों ओर लकड़ी रख उसमें आग लगा दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘‘न्याय नहीं तो शांति नहीं’’ और ‘‘नस्लवादी पुलिस नहीं चाहिए’’ के नारे लगाए। इस बीच चश्मदीदों ने पूरी घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
20 Jun, 20 04:27 PM
टेक महिंद्रा को ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट’ ने 2020 में काम करने के लिए भारत की 50 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी को करियर प्रबंधन के लिहाज से पांच सर्वेश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया गया। टेक महिंद्रा ने एक बयान में बताया कि काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के सर्वेक्षण में उसे 21वां स्थान मिला। यह भारत के सबसे बड़े कार्यस्थल सर्वेक्षणों में एक है, जिसमें 21 उद्योगों के 21 लाख से अधिक कर्मचारियों की राय ली गई। टेक महिंद्रा के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सी पी गुरनानी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि ये कंपनी के सवा लाख कर्मचारियों की जीत है।
20 Jun, 20 04:11 PM
उत्तर प्रदेश पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 (आपातकालीन सुविधा) के भवन में काम करने वाले छह लोगो के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद उसे 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया है । अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 असीम अरुण ने शनिवार को एक बयान में बताया कि ''उत्तर प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर 112 में कार्यरत एक कर्मचारी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त पाया गया था। इसके बाद वहां कार्यरत 30 और लोगो के नमूने परीक्षण के लिये लिये गये, जिसमें से पांच संक्रमित पाये गये। ये सभी तकनीकी टीम में काम करते हैं।'' उन्होंने बताया कि इन सभी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नही पाये गये है और उनके इलाज की व्यवस्था कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि भवन को संक्रमणरोधन के लिये 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया है । इन पांच लोगो के संपर्क में कौन कौन लोग आये थे उसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।
20 Jun, 20 03:56 PM
ओडिशा के पुरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के साथ ही प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओडिशा में इस बीमारी के 179 नए मामले भी सामने आए हैं जिनमें से 18 मरीज आपदा प्रबंधन के काम से जुड़े हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक बयान में कहा, “पुरी जिले में अस्पताल में इलाज के दौरान 60 साल के कोविड-19 मरीज की मौत की जानकारी देते हुए अफसोस है।” बयान में कहा गया कि मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक कुल 4,856 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 3,297 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 1,543 मरीजों का इलाज चल रहा है।
20 Jun, 20 03:56 PM
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में एक दिव्यांग कलाकार की मौत हो गई। जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जशपुर के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बरडांड गांव में शुक्रवार देर रात हाथी के हमले में संजय कोरवा (45) की मौत हो गई है। संजय और उसकी पत्नी दोनों ही दृष्टिबाधित थे। संजय आर्केस्ट्रा में गाना गाता था। अधिकारियों ने बताया कि सरायटोली गांव का निवासी था। वह किसी काम से बरडांड गांव गया हुआ था। रात में जब वह अपने गांव लौट रहा था तब हाथी ने उसपर हमला कर दिया और कुचलकर उसे मार डाला। उन्होंने बताया कि वन विभाग को घटना की जानकारी मिलने पर वन अमले को भेजा घटनास्थल पर भेजा गया। वन विभाग ने संजय के शव को उसके परिजन को सौंप दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि संजय कोरवा देख नहीं सकता था लेकिन वह एक अच्छा गायक था। उसे क्षेत्र के कई स्कूलों में गायकी के लिए आमंत्रित किया जाता था वहीं वह आर्केस्ट्रा में भी गाना गाता था। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संजय के परिजन को मुआजवा देने की कार्रवाई की जा रही है।
20 Jun, 20 03:27 PM
शराब विनिर्माताओं ने ओड़िशा सरकार से शराब पर ‘विशेष कोविड-19’ शुल्क को 50 प्रतिशत से घटाकर उचित स्तर पर लाने का आग्रह किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा विनिर्माताओं ने खुदरा दुकानदारों को अपनी दुकानों से शराब बेचने की अनुमति देने को कहा है। कनफेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने इस बारे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि इस उपकर से उपभोक्ताओं के लिए शराब का दाम 50 प्रतिशत बढ़ गया है। इससे राज्य में शराब की बिक्री में भारी गिरावट आई और कर संग्रह भी घटा है। सीआईएबीसी के महानिदेशक विनोद गिरि ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने इस बारे में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। एक जिम्मेदार उद्योग संगठन के रूप में हम अन्य महत्वपूर्ण अंशधारकों मसलन सरकार, व्यापारी, समाज और उपभोक्ताओं के सामूहिक हित के लिए काम करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री में गिरावट से सरकार का कर संग्रह प्रभावित होगा। ओड़िशा सरकार ने राज्य में शराब की सिर्फ ‘होम डिलिवरी’ की अनुमति दी है। इसके अलावा शराब पर 50 प्रतिशत का विशेष कोविड-19 शुल्क भी लगाया गया है।
20 Jun, 20 03:19 PM
पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 52 नये मरीज सामने आने के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 338 हो गये। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं निदेशक एस मोहन ने शनिवार को यहां संवाददातओं को बताया कि महाराष्ट्र में इलाज करा रहे एक मरीज के पुडुचेरी पोर्टल से हटने और 52 नये मरीज सामने आने के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल मामले 338 हो गये। उन्होंने बताया कि फिलहाल 200 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 131 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं एवं सात मरीजों की जान चली गयी। नये मरीजों में 38 कादिरकमाम के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और 12 जेआईपीएमईआर में भर्ती कराये गये हैं। बाकी दो मरीज कराईकल के सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराये हैं।
20 Jun, 20 03:19 PM
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने ठाणे शहर में एक निर्माण स्थल पर चीनी भाषा में लगाए गए एक साइनबोर्ड (सूचना पट्ट) को लेकर प्रदर्शन किया। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से देशभर में चीन के खिलाफ आक्रोश है और चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की मांगें उठ रही हैं। ठाणे के बालकुम इलाके में शुक्रवार शाम को एक निर्माण स्थल पर 20 से अधिक मनसे कार्यकर्ता जमा हुए। मनसे की ठाणे और पालघर जिला इकाइयों के अध्यक्ष अविनाश जाधव ने बताया कि यह प्रदर्शन चीन की एक कंपनी के खिलाफ किया गया, जिसने निर्माण स्थल पर चीनी भाषा में एक साइनबोर्ड लगा रखा था। प्रदर्शनकारियों ने चीन विरोधी नारे भी लगाए। जाधव ने कहा कि जब तक सीमा विवाद का हल नहीं निकल जाता, चीनी कंपनी को यहां कोई कारोबार नहीं करना चाहिए और साइनबोर्ड जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए।
20 Jun, 20 03:01 PM
उच्चतम न्यायालय में डिजिटल सुनवाई के दौरान एक वकील बिस्तर पर लेटे हुए और टी-शर्ट पहनकर पेश हुए जिस पर न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सुनवाई की जन प्रकृति को ध्यान में रखते हुए ‘‘अदालत के न्यूनतम शिष्टाचार’’ का पालन किया जाए। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुकदमों में भाग ले रहे वकील ‘‘पेश होने योग्य’’ नजर आने चाहिए और ऐसी तस्वीरें दिखाने से बचना चाहिए जो उपयुक्त नहीं हैं। न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट ने वकील की इस संबंध में माफी स्वीकार कर ली। वकील ने माफी मांगते हुए न्यायालय से कहा, ‘‘टी-शर्ट पहनकर बिस्तर पर लेटे हुए अदालत में पेश होना अनुचित’’ है। न्यायालय ने 15 जून के अपने आदेश में कहा, ‘‘अदालत का यह मानना है कि जब वकील अदालत में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई में पेश हो तो उन्हें पेश होने योग्य होना चाहिए और ऐसी तस्वीरें दिखाने से बचना चाहिए जो उपयुक्त नहीं है और जिसे उनके घरों की निजता के दायरे में ही बर्दाश्त किया जा सकता है।’’
20 Jun, 20 03:00 PM
चीन में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 22 मामले बीजिंग से हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में पाए जाने वाले वायरस की जीनोम श्रंखला विश्व स्वास्थ्य संगठन को सौंप दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में 34 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से सात लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। बीजिंग में 22 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमित होने के हैं और ऐसा एक मामला हेबेई प्रांत से सामने आया है। आयोग ने कहा कि बिना लक्षण वाले 108 लोगों में से 57 विदेश से आए मरीज हैं। उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। बीजिंग में शुक्रवार को कोविड-19 के 22 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमित होने के सामने आए तथा दो मामले बिना लक्षण वाले मरीजों के है। नगरीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी। शुक्रवार के अंत तक बीजिंग में घरेलू स्तर पर संक्रमण के 625 मामले आए। इनमें से 411 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा नौ लोगों की मौत हो गई। बिना लक्षण वाले 17 मरीजों को अब भी चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
20 Jun, 20 03:00 PM
अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 32 नये मामले सामने आए हैं। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के मामले शुक्रवार को बढ़कर 135 हो गए। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ जे लाम्पा ने शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, “नये मरीज अन्य राज्यों से लौटे हैं। उन्हें संस्थागत पृथक-वास केंद्र में रखा गया था। इनमें से किसी में भी लक्षण नजर नहीं आ रहे थे और उन्हें कोविड-19 देखभाल केंद्रों में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि नये मरीजों में से 13 राज्य की राजधानी ईटानगर से हैं, जबकि 10 मरीज संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित चांगलांग जिले से, आठ पश्चिम कामेंग और एक लोहित जिले से है।
20 Jun, 20 02:42 PM
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 'छह दशक का काम छह साल में पूरा कर दिखाया है।' नड्डा भारतीय जनता पार्टी की डिजिटल "राजस्थान जनसंवाद रैली" के जरिए जोधपुर और बीकानेर संभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन की शुरुआत में नड्डा ने गलवान घाटी घटना का संदर्भ देते हुए कहा कि आज समय गमगीन है। उन्होंने कहा कि वे अपनी ओर से और अपनी पार्टी की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों को भरोसा दिलाते हैं कि उनके सपूतों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, “मैं उनके परिवारों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। ईश्वर उन परिवारों को शक्ति दे क्योंकि वे सिर्फ उनके परिवार के सपूत नहीं थे वे देश के सपूत थे ... सारा देश उनके साथ खड़ा है ये बात मैं कहना चाहता हूं।'’
20 Jun, 20 02:42 PM
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किया गया लॉकडाउन आपातकाल की अधिघोषणा के बराबर नहीं है और निर्धारित समय में आरोप पत्र दाखिल नहीं किए जाने पर आरोपी को जमानत मिलना उसका अपरिहार्य अधिकार है। न्यायालय ने तय समय में आरोप पत्र दायर नहीं किए जाने के बावजूद एक आरोपी को जमानत देने से इनकार करने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए यह टिप्पणी की। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय का यह मानना ‘‘स्पष्ट रूप से गलत है और कानून के अनुरूप नहीं है’’ कि लॉकडाउन के दौरान लागू प्रतिबंध आरोपी को जमानत का अधिकार नहीं देते, भले ही आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 167(2) के तहत निर्धारित समय में आरोप पत्र दायर नहीं किया गया हो। न्यायालय ने आपातकाल में एडीएम जबलपुर मामले में अपने आदेश को ‘‘पीछे की ओर ले जाने वाला’’ करार देते हुए कहा कि कानून की तय प्रक्रिया के बिना जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार छीना नहीं जा सकता।
20 Jun, 20 02:39 PM
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के कारण एपल ने शुक्रवार को अमेरिका के चार राज्यों में अपने स्टोरों को बंद करने का फैसला किया। दूसरे अमेरिकी रिटेलरों की तरह एपल ने भी मार्च में अमेरिका स्थित अपने सभी स्टोरों को बंद कर दिया था। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह 11 स्टोरों को बंद कर रही है। इनमें से एरिजोना में सात, फ्लोरिडा में दो, उत्तरी कैरोलिना में दो और दक्षिण कैरोलिना में एक स्टोर है। इन्हें कुछ सप्ताह पहले ही खोला गया था। इस कदम से यह चिंता बढ़ गई है कि महामारी का असर अर्थव्यवस्था पर अनुमान से ज्यादा लंबा रह सकता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दूसरे खुदरा विक्रेता भी ऐसा ही फैसला लेंगे या नहीं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि यदि स्थानीय अधिकारियों ने मजबूर नहीं किया, तो ज्यादातर स्टोर खुले रहेंगे।
20 Jun, 20 02:23 PM
न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के शक्तिशाली अमेरिकी अटॉर्नी ज्योफ्री बर्मन ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया और न ही ऐसा करने की उनकी कोई मंशा है। न्याय विभाग द्वारा उन्हें अचानक हटाए जाने के कदम के बीच उनका यह बयान आया है। बर्मन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई सहयोगियों की जांच की है। अटॉर्नी जनरल वीलियम पी बार्र ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रपति ट्रंप की बर्मन को हटाने की योजना है। बर्मन ने शुक्रवार की रात एक बयान में कहा, “मुझे अटॉर्नी जनरल की प्रेस विज्ञप्ति से पता चला कि मैं युनाइटेड स्टेट अटॉर्नी से ‘इस्तीफा दे रहा’ हूं। मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और न ही ऐसा करने की मेरी कोई मंशा है…।” उन्होंने कहा कि उन्हें इस पद पर न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के युनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायाधीश ने नियुक्त किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह पद तभी छोड़ेंगे जब राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त व्यक्ति के नाम पर सीनेट से मुहर लग जाएगी।
20 Jun, 20 02:23 PM
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के तीन और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ये मौत एसकेआईएमएस अस्पताल, चेस्ट डिजिजेज अस्पताल और एसएमएचएस अस्पताल में हुई हैं। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तुजान के कोरोना मरीज की एसकेआईएमएस अस्पताल में शनिवार को सुबह छह बजकर 45 मिनट पर मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि महिला को ट्यूमर की समस्या बताकर मंगलवार को एसएमएचएस अस्पताल से रेफर किया गया था। उन्होंने बताया कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य मामले में, शहर के सफा कदल इलाके की 40 वर्षीय महिला की चेस्ट डिजिजेज अस्पताल में मौत हो गई।
20 Jun, 20 02:13 PM
भारत में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ हो रहे रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह अब तक करीब 54.12 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं। देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। गत एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है।
20 Jun, 20 12:16 PM
प्रवासी मजदूरों के लिए PM मोदी ने शुरू की गरीब कल्याण रोजगार अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य लौटे प्रवासी मजदूरों को सशक्त करने तथा उन्हें आजीविका मुहैया कराने के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरुआत की। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहे। इस अभियान की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहर गांव से हुई।
20 Jun, 20 12:14 PM
मिजोरम में कोविड-19 के दस नए मामले
मिजोरम में आठ वर्षीय बच्चे समते दस और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 140 पर पहुंच गई है। राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया कि चार मरीज मामित जिले से हैं, तीन मरीज चम्फाई से, दो सेरछिप से और एक मरीज खॉजोल जिले से हैं। इसमें बताया कि जो नए मरीज सामने आए हैं उनमें से सात महाराष्ट्र से राज्य में लौटे थे और तीन लोग दिल्ली से आए थे। आठ वर्षीय बच्चे के अलावा बाकी मरीजों की आयु 21 से 46 वर्ष के बीच है। नौ मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। राज्य में 131 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि नौ लोग ठीक हो चुके हैं। एक जून से राज्य में संक्रमण के मामलों में अचानक ही वृद्धि हुई और केवल तीन हफ्ते के भीतर कोविड-19 के मामले 140 पर पहुंच गए।
20 Jun, 20 12:14 PM
MP के राज्यपाल की तबियत में मामूली सुधार
राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाज जी टंडन की हालत में शनिवार को मामूली सुधार हआ और उनका स्वास्थ्य स्थिर है । मेंदाता अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को बताया, ''राज्यपाल की हालत में पहले से मामूली सुधार है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुये है।'' 85 वर्षीय टंडन को सांस लेने में दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की शिकायत पर गत 11 जून की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
20 Jun, 20 12:14 PM
भारतीय-अमेरिकी उद्यमी खालसा अमेरिका में प्रदर्शनकारियों को 10 लाख डॉलर के मास्क करेंगे वितरित
जाने-माने भारतीय-अमेरिकी परोपकारी एवं उद्यमी गुरिंदर सिंह खालसा ने जूनटीन्थ के अवसर पर घोषणा की कि वह अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अमेरिका में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को 10 लाख डॉलर के मास्क एवं रक्षात्मक शील्ड दान करेंगे। ‘जूनटीन्थ’ अमेरिका में दास प्रथा के अंत की खुशी में मनाया जाता है। प्रतिष्ठित रोजा पार्क्स ट्रेलब्लेजर पुरस्कार से सम्मानित इंडियाना के रहने वाले खालसा ने कहा, ‘‘यदि हम घृणा एवं हिंसा की जगह प्रेम एवं करूणा फैलाना चाहते हैं तो हमें अमेरिका की असल तस्वीर पेश करने की आवश्यकता है।’’
20 Jun, 20 09:38 AM
कोविड-19: ब्राजील में दस लाख से अधिक हुए संक्रमण के मामले
ब्राजील की सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दस लाख से अधिक मामले होने की पुष्टि की है। संक्रमण के सर्वाधिक मामले अमेरिका में हैं और उसके बाद ब्राजील में। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कुल मामले 1,032,913 हैं, जो बृहस्पतिवार को जितने मामले थे उनके मुकाबले 50,000 से अधिक है।
20 Jun, 20 09:37 AM
प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है।'' कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए?
20 Jun, 20 08:14 AM
PM मोदी आज करेंगे 'गरीब कल्याण रोजगार' अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य लौटे प्रवासी मजदूरों को सशक्त करने तथा उन्हें आजीविका मुहैया कराने के लिए शनिवार को एक ‘‘बड़ी’’ ग्रामीण लोक कार्य योजना का शुभारंभ करेंगे। बताया गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 20 जून को मोदी ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।
20 Jun, 20 07:30 AM
लखनऊ में BBD के पास केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट
लखनऊ के चिनहट में स्वरूप केमिकल्स प्रा. लि. में शुक्रवार रात करीब नौ बजे अचानक धमाका हुआ। यह धमाका उस समय हुआ जब फैक्ट्री के अंदर बॉयलर में दो रसायन मिलाये जा रहे थे। इसकी चपेट में आने से एक मजूदर की मौत हो गई जबकि कुछ दूरी पर मौजूद चार महिलाएं घायल हो गई। वहीं आस पास के करीब आधा दर्जन मकानों की छतें और दीवारें दरक गई।
20 Jun, 20 07:29 AM
राष्ट्र चीन से प्रतिशोध लेना चाहता है: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि लद्दाख में चीन की “कायराना हरकत” से देशभर में आक्रोश है और राष्ट्र प्रतिशोध लेने के लिए एकजुट है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति पर प्रधानमंत्री द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में जद यू अध्यक्ष के तौर पर कुमार ने अपने विचार रखे। पूर्वी लद्दाख में स्थित गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए सेना के 20 कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों में से पांच बिहार के थे। कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूरा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक साथ खड़ा है।
20 Jun, 20 07:29 AM
कोविड-19 से मुकाबले के लिए पाकिस्तान को मिलेगी डेढ़ अरब डॉलर की सहायता
पाकिस्तान ने कोविड-19 से उपजे संकट से निपटने और देश में सामाजिक क्षेत्र को मजबूत करने के वास्ते डेढ़ अरब डॉलर की सहायता पाने के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ शुक्रवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के साथ हुए समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान इमरान खान भी मौजूद थे।
20 Jun, 20 07:28 AM
चीन का दावा, वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से में है गलवान घाटी
चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया कि गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीन की तरफ है। इस दावे से एक दिन पहले ही भारत ने गलवान घाटी पर चीनी सेना के संप्रभुता के दावे को खारिज कर दिया था और बीजिंग से अपनी गतिविधियां एलएसी के उस तरफ तक ही सीमित रखने को कहा था। गलवान घाटी पर चीन के संप्रभुता के दावे को भारत पहले ही खारिज कर चुका है। भारत का कहना है कि इस तरह का ‘बढा चढाकर’ किया गया दावा छह जून को उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता में बनी सहमति के खिलाफ है ।