भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 पार कर गयी है । वहीं 90 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इसमें से 156 लोग ठीक हो चुके हैंस्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग 14 राज्यों के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं।
पूरे देश में 24 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन है। आज लॉकडाउन का 11वां दिन है। वहीं दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 53 हजार से ज्यादा हो गई है।
देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
04 Apr, 20 07:44 PM
कोरोना को लेकर PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत, प्रधानमंत्री ने कहा- इस लड़ाई को भारत-अमेरिका मिलकर लड़ेगा
पढ़ें पूरी खबर- https://www.lokmatnews.in/india/pm-narendra-modi-and-donald-trump-talk-on-corona-over-phone-prime-minister-said-india-and-america/
04 Apr, 20 06:44 PM
Coronavirus: दिल्ली में 2 मरीजों को बिना सर्दी-जुकाम व दूसरे लक्षण के भी हुआ कोरोना, संपर्क में आए अस्पताल के 108 स्टाफ को किया गया क्वारंटाइन
पढ़ें पूरा मामला- https://www.lokmatnews.in/india/sir-ganga-ram-hospital-delhi-received-two-patients-who-did-not-show-symptoms-of-covid19/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social
04 Apr, 20 06:22 PM
सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में कोरोना का नहीं हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, मरकज के 500 लोगों के रिपोर्ट आने से अचानक बढ़ेंगे मामले
पूरी खबर पढ़ें- https://www.lokmatnews.in/india/delhi-cm-arvind-kejriwal-say-on-coronavirus-that-in-delhi-there-are-only-40-covid19-positive-cases/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social
04 Apr, 20 06:21 PM
जम्मू-कश्मीर में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामले बढ़कर 92 हो गए हैं। आज 17 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 86 केस ऐक्टिव हैं। दो लोगों की जान जा चुकी है।
04 Apr, 20 06:20 PM
पंजाब सरकार का ऐलान
पंजाब सरकार ने अपने पुलिस कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को 50 लाख का अतिरिक्त हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान किया है।
04 Apr, 20 05:39 PM
कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी ने अटल बिहारी को किया याद, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का वीडियो साझा कर दिया ये संदेश
पढ़ें पूरी स्टोरी..https://www.lokmatnews.in/india/pm-narendra-modi-remembered-atal-bihari-shared-this-message-of-former-prime-minister-vajpayees-video/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social
04 Apr, 20 04:50 PM
04 Apr, 20 03:40 PM
गुजरात के स्थानीय उद्योगपतियों को 10 दिनों में वेंटिलेटर बनाने में सफलता मिली है। वेंटिलेटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। मुझे उम्मीद है कि अब राज्य में वेंटिलेटर की कमी नहीं होगी: गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
04 Apr, 20 03:37 PM
भोपाल में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस
भोपाल (मध्य प्रदेश) में अब तक 14 #COVID19 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 4 तबलीगी जमात (दिल्ली) से हैं और 1 पुलिस कांस्टेबल है। हमने इन मामलों के करीबी संपर्कों का पता लगाया है और हम उनके नमूने इकट्ठा कर रहे हैं: सुधीर देहरिया, भोपाल के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी
04 Apr, 20 02:47 PM
योगी ने बसपा विधायकों को सहयोग करने का निर्देश देने के लिए मायावती को धन्यवाद दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायकों को कोरोना वायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार के अभियान में सहयोग करने का निर्देश देने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद दिया। सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने मायावती को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है और राजनीतिक पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर देश की इस लड़ाई में सहभागी बनने वाले सभी महानुभावों, सुधिजनों एवं संगठनों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस लड़ाई में सहभागी बनें।
04 Apr, 20 02:47 PM
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 47 नये मरीज
महाराष्ट्र में 47 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या शनिवार को 537 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात तक ऐसे मरीजों की संख्या 490 थी। लोक स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में पिछले 12 घंटों में 28 नये मरीज, मुंबई महानगर क्षेत्र (मुंबई छोड़ कर) में 15, पुणे में दो और अमरावती तथा पिंपरी चिंचवड़ में एक-एक नया मरीज सामने आया है।
04 Apr, 20 02:47 PM
पूर्वी तटीय रेलवे ने मास्क, हैंड सैनेटाइजर का उत्पादन किया
पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीआर) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बोगियों को पृथक वार्डों में बदलने के अलावा अपनी कार्यशालाओं, शेड्स और डिपो में मास्क और हैंड सैनेटाइजर का निर्माण करना शुरू कर दिया है। उसने शनिवार को एक बयान में कहा कि ईसीआर के सभी तीनों मंडलों - खोरधा रोड, वाल्टेयर और संबलपुर इस कवायद के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बयान में बताया गया है कि वाल्टेयर मंडल ने विशाखापत्तनम में डीजल इंजन शेड में 20,000 मास्क और 300 लीटर हैंड सैनेटाइजर का उत्पादन किया है। उसने बताया कि खोरधा रोड मंडल ने भुवनेश्वर और पुरी में कोचिंग डिपो में 700 मास्क बनाए और अंगुल में इलेक्ट्रिक इंजन शेड में 50 लीटर अल्काहोल आधारित हैंड सैनेटाइजर बनाया।
04 Apr, 20 02:46 PM
कोविड-19 से लड़ाई में 35 करोड़ रुपये का योगदान देगा सीके बिड़ला समूह
सीके बिड़ला समूह ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 35 करोड़ रुपये का योगदान देने की घोषणा की है। सीके बिड़ला समूह ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस महामारी से लड़ाई में सहयोग के लिए वह पीएम केयर्स कोष में 25 करोड़ रुपये देगा। शेष राशि राज्य सरकारों को मदद और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि सीके बिड़ला समूह, अमिता और सीके बिड़ला ने कोविड-19 से लड़ाई के लिए सरकार को 35 करोड़ रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है। इसमें से 25 करोड़ रुपये की राशि पीएम केयर्स कोष में दी जाएगी।
04 Apr, 20 02:46 PM
सीडब्ल्यूसी ने पीएम-केयर्स कोष में 5.65 करोड़ रुपये दिए
सार्वजनिक क्षेत्र की केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम-केयर्स कोष में 5.65 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। उपभोक्ता मामलों तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई सीडब्ल्यूसी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसने पीएम-केयर्स कोष में 5.65 करोड़ रुपये दिए हैं। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इसमें से पांच करोड़ रुपये सीएसआर कोष से दिए गए हैं। शेष 65.42 लाख रुपये कर्मचारियों की ओर से दिए गए हैं। कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से अपना एक दिन का वेतन कोष में दिया है।
04 Apr, 20 02:45 PM
सरकार ने परामर्श जारी कर लोगों से ‘घर पर बना मास्क’ लगाने को कहा
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आने के साथ ही केंद्र सरकार ने शनिवार को एक परामर्श जारी कर कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिये लोगों से “घर पर बना मास्क” लगाने को कहा है खास तौर पर तब जब वे घरों से बाहर निकलें। ‘चेहरे और मुंह के बचाव के लिये घर में बने सुरक्षा कवर के इस्तेमाल पर परामर्श’ में सरकार ने कहा कि ऐसे मास्क के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर समुदाय का बचाव होगा और कई देशों ने घर में बने मास्क के आम लोगों के लिये फायदेमंद होने का दावा किया है। देश में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2902 हो गई जबकि इस बीमारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 68 हो गया है।
04 Apr, 20 02:45 PM
राष्ट्रीय राजधानी में खाद्य सामग्री के प्रतिदिन 1.3 लाख पैकेट बांट रहा है संघ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की दिल्ली इकाई के महासचिव भरत अरोड़ा ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस संकट के कारण लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आरएसएस राष्ट्रीय राजधानी में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने और चिकित्सकीय सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करने सहित लोगों की मदद के लिये कई कार्य कर रहा है । उन्होंने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक भोजन के प्रतिदिन 1.3 लाख पैकेट वितरित कर रहे हैं ।
04 Apr, 20 02:26 PM
इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटरों की कोरोना के खिलाफ जंग, पुरुष क्रिकेटरों ने दिए 5 लाख पौंड
इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए बड़ा कदम उठाया है। इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंधित पुरुष खिलाड़ियों ने इस महामारी के खिलाफ जंग के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को 5 लाख पौंड (करीब 47 करोड़ रुपये) का दान करने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
04 Apr, 20 02:25 PM
COVID-19: फीफा ने भारत में होने वाला अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप स्थगित किया
भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर 17 महिला फुटबाल विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया । यह टूर्नामेंट पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में दो से 21 नवंबर के बीच होना था। पढ़ें पूरी खबर
04 Apr, 20 01:42 PM
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले चार लोग गिरफ्तार
बदायूं जिले में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संबंधी भ्रामक पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि जिले की सदर कोतवाली और अलापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संबंधी अफवाह और भ्रामक सूचना पोस्ट करने पर शुक्रवार रात चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके अलावा कई अन्य लोगों को चिह्नित किया गया है। हालांकि उन्होंने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है।
04 Apr, 20 01:41 PM
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 16 मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में रातभर में कोविड-19 के 16 अन्य मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 180 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अपने नए बुलेटिन में कहा कि कडापा और कृष्णा जिलों से चार-चार, गुंटूर और कुरनूल से तीन तथा चित्तूर एवं प्रकासम से एक-एक नया मामला सामने आया है। ये सभी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। हालांकि सरकर ने आधिकारिक रूप से इनका उल्लेख करना रोक दिया है।
04 Apr, 20 01:41 PM
रेलवे ने 15 अप्रैल से सेवाएं बहाल करने के लिए तैयारी शुरू की
रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्री ट्रेनों को 21 दिन तक स्थगित करने के बाद 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे के सभी सुरक्षा कर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों को 15 अप्रैल से अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू होगा। सरकार ने इस मुद्दे पर मंत्रियो का समूह गठित किया है। इस बीच, रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की समयसारिणी, उनके फेरे और बोगियों की उपलब्धता के साथ अपने सभी रेल जोनों को सेवाओं को ‘‘बहाल करने की योजना’’ जारी की है। सूत्रों ने बताया कि सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है। 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं। स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी चालू हो सकती हैं।
04 Apr, 20 01:41 PM
कश्मीर के अस्पताल में संक्रमित मरीजों की सेहत में सुधार
कश्मीर स्थित छाती रोग अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के सभी मरीजों की सेहत में सुधार देखा गया है। अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 75 तक पहुंच चुकी है। इनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि तीन मरीज ठीक हो चुके हैं। छाती रोग अस्पताल में कोविड-19 विभाग के प्रमुख डॉक्टर नवीद नजीर शाह ने कहा कि अस्पताल में भर्ती सभी संक्रमित मरीजों की सेहत में इलाज के दौरान सुधार देखा गया है।
04 Apr, 20 01:40 PM
लद्दाख में 14 में से नौ कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त 14 लोगों में से नौ लोग पिछले 12 दिनों में ठीक हुए हैं। आयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) रिजिन सेमफेल ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, '' दो और संक्रमित लोगों के जांच नतीजे नेगेटिव पाए गए, कुल नौ लोग ठीक हुए।'' केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 11 मामले लेह में जबकि तीन करगिल जिले में दर्ज किए गए थे। इस बीच, लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के लेह उपाध्यक्ष सेरिंग सांदुप ने शिक्षा विभाग को लॉकडाउन के बाकी बचे दिनों के दौरान छात्रों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए तरीके तलाश करने का निर्देश दिया
04 Apr, 20 01:40 PM
गौतम बुद्ध नगर में पांच नए मामले सामने आए
गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। इन 55 लोगों में से आठ लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि शनिवार को नोएडा के सेक्टर पांच में रहने वाले चार व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सेक्टर 135 के ग्राम वाजिदपुर में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
04 Apr, 20 01:40 PM
कोरोना वायरस संकट से लड़ने के लिए बच्चे और वरिष्ठ नागरिक भी दे रहे हैं मदद
देश में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्यकर्मी जहां अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं वहीं इस संकट से निपटने में सरकार की मदद के लिए छोटे-छोटे बच्चों और वरिष्ठ लोगों की दिल को छू लेने वाली कहानियां भी सामने आ रही हैं। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के 14 वर्षीय किशोर ने अपनी जेब खर्च से गुल्लक में बचाकर रखे गए 2,280 रुपये कोविड-19 के संकट के दौरान गरीबों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। वहीं एक अन्य मामले में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर कस्बे की निवासी 63 वर्षीय लकवाग्रस्त महिला ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी कमाई का योगदान दिया है।
04 Apr, 20 01:01 PM
कोरोना वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा खतरा उम्र दराज लोगों को है। इस कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर भी है कि केरल में रहने वाले 93 वर्ष के थोमस ने कोरोना से जंग जीत ली और वह स्वस्थ्य है। साथ में उनकी पत्नी मरियम्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी लेकिन वह भी अब ठीक हो चुकी हैं। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली दोनों अपने घर जा चुके हैं।
04 Apr, 20 01:00 PM
मरकज से लौटे लोगों के संपर्क में आया था धारावी का मृतक
मुंबई स्थित एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी इलाके में भी कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। यहां गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य संक्रमित पाए गए हैं। इसी बीच बताया जा रहा है कि यहां कोरोना संक्रमण से मरे 56 वर्षीय युवक का कनेक्शन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आए लोगों से था।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटीं पांच महिलाएं मृतक के ही एक अन्य फ्लैट में रुकी थीं। ये महिलाएं 22 मार्च को दिल्ली से वापस आईं थी। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, 'महिलाओं के साथी पुरुष धारावी के शाहू नगर के जामा मस्जिद में रुके थे। जबकि, महिलाएं डॉक्टर बलिगा नगर के फ्लैट में रुकी थीं। उस फ्लैट का मालिक 56 वर्षीय व्यक्ति था। जिसकी कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने जमात से लौटे इन सभी लोगों के 24 मार्च को केरल के कोझिकोड निकलने से पहले मृतक ने उनके साथ समय गुजारा था।
04 Apr, 20 01:00 PM
दिल्ली में डॉक्टर और नर्स सहित 108 मेडिकल कर्मियों को किया गया क्वारंटाइन
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से बड़ी खबर आ रही है। इस अस्पताल में डॉक्टर-नर्स सहित 108 मेडिकल कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। अस्पताल में कोरोना वायरस के दो मरीजों के दूसरे कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला किया गया है। इन मरीजों के संपर्क में ये 108 लोग आए थे। इनमें 85 स्वास्थ्य कर्मियों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया जबकि 23 लोग अस्पताल में हैं।
04 Apr, 20 12:53 PM
पृथक वास में रखे गए तबलीगी जमात से जुड़े 13 लोगों ने किया हंगामा
तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में बिजनौर के जिला अस्पताल के पृथक वास में रखे गए इंडोनेशिया के आठ नागरिकों सहित 13 लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया और अंडे एवं बिरयानी की फरमाइश की। सीएमएस ज्ञानचंद ने बताया कि जिला अस्पताल के पृथक वास में रखे गए आठ इंडोनेशियाई और पांच भारतीय तबलीगी जमात सदस्यों ने सफाईकर्मी से बदतमीजी की और अंडा करी एवं बिरयानी की मांग की।
04 Apr, 20 12:53 PM
कोरोना वायरस से संक्रमित पत्रकार और उनकी बेटी उपचार के बाद हुए ठीक
भोपाल के पहले दो कोराना वायरस संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें पहली मरीज लंदन से वापस आई 26 वर्षीय युवती और दूसरा मरीज 62 वर्षीय उसके पत्रकार पिता हैं। दोनों के उपचार के बाद उनकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। भोपाल एम्स के निदेशक डॉ. सरमन सिंह ने शनिवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि पिता एवं पुत्री दोनों की रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि के बाद उन्हें भोपाल एम्स से शुक्रवार रात को छुट्टी दे दी गई ।
04 Apr, 20 12:52 PM
तबलीगी जमात के सदस्यों पर स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता का आरोप
गाजियाबाद के बाद अब कानपुर के एक अस्पताल में भी तबलीगी जमात के सदस्यों पर स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता करने का आरोप लगा है। कानपुर स्थित लाला लाजपत राय अस्पताल की प्रधानाचार्य आरती लालचंदानी ने शनिवार को बताया कि चिकित्सालय के कुछ कर्मियों ने इल्जाम लगाया है कि पृथक वार्ड में रखे गए कुछ मरीजों ने उनके साथ अभद्रता की है। उन्होंने कहा कि हाल में दिल्ली से तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करके लौटे 22 लोगों को लाला लाजपत राय अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया।
04 Apr, 20 12:52 PM
ठाणे के ऑटोरिक्शा चालकों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) के कारण अपनी दैनिक आमदनी खोने वाले महाराष्ट्र के ठाणे शहर के ऑटोरिक्शा चालकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राहत के लिए गुहार लगाई है। भाजपा नेता एवं शहर के पार्षद नारायण पवार ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में कामगारों के फायदों की कई श्रेणियां होने के बावजूद ऑटोरिक्शा चालक उसके दायरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि ऑटोरिक्शा चालकों के लिए बंद के दौरान जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि कर्फ्यू के कारण उनके पास लाने-ले जाने के लिए कोई यात्री नहीं है।
04 Apr, 20 12:52 PM
मिजोरम ने कोविड-19 से संबंधित जानकारियों के प्रसार के लिए मोबाइल ऐप जारी किया
कोरोना वायरस से जुड़ी प्रामाणिक जानकारियों के तीव्र प्रसार के लिए मिजोरम सरकार ने एक मोबाइल ऐप जारी किया है। इस ऐप में कोविड-19 बीमारी से संबंधित विभिन्न सूचनाओं के साथ ही इससे जुड़े ताजा मामलों की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। राज्य सूचना और संचार तकनीक (आईसीटी) मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने शुक्रवार को 'एमकोविड-19' मोबाइल ऐप को जारी किया।
04 Apr, 20 12:51 PM
स्पेन में संक्रमित लोगों को पांच सितारा होटल में पृथक वास में रखा जा रहा
बार्सिलोना के एक होटल में सफेद सुरक्षा सूट पहने एक एम्बुलेंस का चालक प्रवेश करता है और तीन नए 'ग्राहकों' को लाने की घोषणा करता है। लॉकडाउन के बावजूद होटल में नए ‘ग्राहकों’ की बात सुनकर वहां के कर्मचारियों को हैरानी नहीं हुई क्योंकि ये नए ग्राहक कोरोना वायरस के वो मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पृथक वास का समय इस शानदार पांच सितारा होटल में बिताने के लिये लाया गया है।
04 Apr, 20 12:51 PM
गुजरात में कोविड-19 के 10 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 105 हुई
गुजरात में शनिवार को 10 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इन 10 नए मरीजों में से पांच अहमदाबाद, दो-दो गांधीनगर और भावनगर से और एक पाटण से हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही गुजरात में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 105 पर पहुंच गई है। इनमें से ज्यादातर मामले स्थानीय संक्रमण के हैं।’’ पाटण जिले में शनिवार को संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया। अहमदाबाद में पांच नए मामलों के साथ ही शहर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है जो राज्य में किसी शहर में सबसे अधिक संख्या है।
04 Apr, 20 12:51 PM
वायरस का वैश्विक खाद्य आपूर्ति पर अब तक बहुत कम प्रभाव लेकिन जल्द बदल सकती है यह सूरत: डब्ल्यूएफपी
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप का अब तक वैश्विक खाद्य आपूर्ति श्रृंखला पर बहुत कम प्रभाव पड़ा है लेकिन चिंता से ग्रस्त बड़े खाद्य निर्यातकों दहशत में आए तो यह स्थिति बहुत जल्द बिगड़ सकती है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने नयी रिपोर्ट “कोविड-19: विश्व के सबसे गरीब लोगों पर संभावित प्रभाव: वैश्विक महामारी के आर्थिक एवं सुरक्षात्मक अनुमान का डब्ल्यूएफपी का अनुमान” में कहा है कि मूल अनाजों के लिए वैश्विक बाजार पूरी तरह भरे-पूरे हैं और कीमतें आमतौर पर कम हैं।
04 Apr, 20 12:50 PM
राजस्थान में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने के बढ़ते मामले नयी चुनौती बने
भीलवाड़ा शहर एवं जयपुर के रामगंज इलाके के बाद तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने के बढ़ते मामले राज्य के स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए नयी चुनौती बन गए हैं। राज्य में तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के कम से कम 41 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
04 Apr, 20 12:38 PM
मथुरा में लॉकडाउन के दस दिनों में 779 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सड़क पर अनावश्यक रूप से बिना अनुमति घूमते पाए गए 779 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बीते 10 दिनों में 66 लाख 54 हजार 800 रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. ब्रजेश कुमार ने आज बताया कि पुलिस और ट्रैफिक पुलिस बंद का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई कर रही है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनको गिरफ्तार भी किया जा रहा है।
04 Apr, 20 10:24 AM
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से एक और मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 36 वर्षीय की शनिवार को मौत हो गयी। मरीज छिंदवाड़ा के अस्पताल में भर्ती थी और उसने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी। प्रदेश में एक आईएएस अधिकारी सहित कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 155 हो गई है। राज्य में अभी तक नौ लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है।
04 Apr, 20 09:46 AM
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
04 Apr, 20 09:43 AM
पीएम मोदी ने साउथ स्टार चिरंजीवी, नागार्जुन, वरुण तेज, साईं धर्म तेज का जताया आभार
04 Apr, 20 09:37 AM
राजस्थान में कोरोना से 65 साल की महिला की मौत
राजस्थान के बीकेनार में शनिवार को एक 65 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 191 हो गए हैं। इसमें 40 तबलीगी जमात के हैं। राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 12 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद यह जिला अब राज्य का नया वायरस का केन्द्र बन गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये हैं। अब राज्य में वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 191 हो गई है। नये 46 संक्रमित मरीजों में टोंक के 12 और ईरान से जोधपुर लाये गये 9 संक्रमित मरीज शामिल हैं।
04 Apr, 20 08:17 AM
गोवा में कोरोना मरीजों की संख्या 7 हुई
04 Apr, 20 07:31 AM
वीडियो कॉल पर हुआ निकाह
04 Apr, 20 06:51 AM
कोरोना संकट से निपटने के लिये सांसद निधि से मिला 365 करोड़ रुपये
कोरोना के संक्रमण के कारण उपजे संकट से निपटने में सहायता के लिये अब तक 339 संसद सदस्य सांसद निधि से 365 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर चुके हैं। राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सांसद निधि से केन्द्रीय पूल में सहायता राशि देने वालों में उच्च सदन के 74 सांसद शामिल हैं।
04 Apr, 20 06:51 AM
छत्तीसगढ़ लौटे तबलीगी जमात के 28 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा कि नयी दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे तबलीगी जमात के 50 लोगों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए लिये गए जिनमें से 28 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बघेल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि निजामुद्दीन से तबलीगी जमात के 107 लोग धार्मिक सम्मेलन में भाग लेकर छत्तीसगढ आए हैं। सभी को पृथकवास में रखा गया है। इनमें से 50 से अधिक लोगों के नमूने लिए गए हैं जिनमें से 28 की रिपोर्ट निगेटिव है और यह संतुष्टि की बात है।
04 Apr, 20 06:50 AM
राजस्थान में कोविड-19 के 46 नये मामले
राजस्थान के टोंक शहर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद यह जिला अब राज्य का नया वायरस का केन्द्र बन गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये हैं। अब राज्य में वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 179 हो गई है।
04 Apr, 20 06:50 AM
बत्ती बुझाने और दीपक जलाने से क्या कोरोना खत्म हो जायेगा : कांग्रेस
झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव तथा स्वास्थ्य तथा आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को पांच अप्रैल की रात्रि नौ बजे दीपक जलाने की अपील की आलोचना की और पूछा कि क्या बत्ती बुझाने और दीपक जलाने से कोरोना खत्म हो जायेगा? राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने तो यहां तक कह दिया कि क्या लाइट बुझाने और दीपक जलाने से देश से कोरोना खत्म हो जायेगा? उन्होंने कहा कि यदि इसका कोई वैज्ञानिक आधार है तो हम जनता से प्रति दिन दीपक जलाने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आज की अपील का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्रियों के साथ दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग पर की गयी बैठक में झारखंड को कोई अवसर नहीं दिया गया।
04 Apr, 20 06:49 AM
ओडिशा में कोविड-19 के 15 नये मामले
ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 15 नये मामले की पुष्टि हुई है। इस तरह राज्य में कुल मामलों की संख्या 20 पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर से 10 नए मामले सामने आए हैं, दो मामले भद्रक जिले और एक-एक मामला कटक, पुरी और जाजपुर से सामने आया है । नए मरीजों में सात ऐसे लोग शामिल हैं जो एक संक्रमित व्यक्ति के सपर्क में आये थे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के दो मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।