COVID-19: फीफा ने भारत में होने वाला अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप स्थगित किया

By भाषा | Published: April 4, 2020 11:03 AM2020-04-04T11:03:23+5:302020-04-04T13:15:29+5:30

U-17 Women's World Cup: दुनिया भर में 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुके घातक कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए फीफा ने भारत में होने वाला अंडर-17 वर्ल्ड कप स्थगित कर दिया है

FIFA postpones U-17 Women's World Cup in India due to coronavirus pandemic | COVID-19: फीफा ने भारत में होने वाला अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप स्थगित किया

फीफा ने कोरोना की वजह से भारत में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप किया स्थगित

Highlightsभारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से स्थगितफीफा ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए नई तिथियों का ऐलान बाद में होगा

नई दिल्ली: भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर 17 महिला फुटबाल विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया । यह टूर्नामेंट पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में दो से 21 नवंबर के बीच होना था । टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेने वाली थी जिसमें मेजबान होने के नाते भारत को स्वत: प्रवेश मिला था। यह अंडर 17 महिला विश्व कप में भाग लेने का भारत का पहला मौका था। 

 फीफा परिसंघों के कार्यसमूह ने यह फैसला लिया। फीफा परिषद के ब्यूरो ने कोरोना वायरस महामारी के परिणामों से निपटने के लिये इस कार्यसमूह का गठन किया है। कार्यसमूह ने फीफा परिषद से पनामा कोस्टा रिका में 2020 में होने वाला फीफा अंडर 20 विश्व कप भी स्थगित करने का अनुरोध किया। यह टूर्नामेंट अगस्त सितंबर में होने वाला था। इसके साथ ही नवंबर में भारत में होने वाला अंडर 17 विश्व कप भी स्थगित करने का अनुरोध किया गया है।

फीफा ने एक बयान में कहा, 'नयी तारीखों की घोषणा की जायेग ।’’ इसके साथ ही महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर पर काम करने के लिये एक उप कार्यसमूह के गठन का भी फैसला लिया गया जो फीफा के स्थगित टूर्नामेंटों के शेड्यूल में बदलाव पर गौर करेगा । कार्यसमूह में फीफा प्रशासन और महासचिव तथा सभी परिसंघों के शीर्ष कार्यकारी शामिल थे। टेलीकांफ्रेंस के जरिये हुई पहली बैठक में इसमें कई सुझावों पर सर्वसम्मति से मंजूरी जताई गई।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि यह फैसला अपेक्षित था। एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने कहा,‘‘कोरोना वायरस के कारण जिस तरह बाकी खेल आयोजन स्थगित हुए हैं, यह तो होना ही था। हमें यह फैसला मानना ही होगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘यूरोप और अफ्रीका तथा अन्य परिसंघों में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी नहीं हो सके हैं। इसलिये यह फैसला अपेक्षित था।’’ उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट अब अगले साल ही होने की संभावना है।

भारत में अंडर 17 महिला विश्व कप का शेड्यूल फरवरी में जारी किया गया। नवी मुंबई में फाइनल होना था। स्थानीय आयोजन समिति ने कहा कि वह इस फैसले का समर्थन करती है हालांकि वह नवंबर में टूर्नामेंट की मेजबानी का इंतजार कर रही थी। इसने एक बयान में कहा ,‘‘ यह सभी संबंधित लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला है । इस समय स्वास्थ्य सर्वोपरि है। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते ।’’ 

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप से पहले फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप भी स्थगित कर दिया गया था। ये टूर्नामेंट पनामा और कोस्टा रिका में अगस्त और सितंबर के बीच खेला जाना था। इससे पहले, यूईएफए ने जून तक के सभी अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैचों को स्थगित कर दिया था, और साथ ही अघली सूचना तक चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग को भी स्थगित कर दिया था।

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि इससे 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इसके संक्रमितों की संख्या 2500 और मृतकों की संख्या 60 को पार कर गई है।

Web Title: FIFA postpones U-17 Women's World Cup in India due to coronavirus pandemic

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे