भारत समेत पूरी दुनिया में करोना का प्रकोप जारी है। भारत में इस बीमारी से अब तक 1218 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख तीस हजार से ज्यादा है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। अमेरिका में 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 37336 हो गई है। एक्टिव कोरोना केस 26167 हैं। इसमें 9950 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। इस बीच देश में लॉकडाउन दो हफ्ते और यानी 17 मई तक के लिए बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण के समाप्त होने से पहले कोरोना संक्रमण के रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन का राज्यवार बंटवारा भी किया।
इसके तहत जोन के हिसाब से सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ छूट देने का फैसला किया है। देशभर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन घोषित किया गया है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
02 May, 20 05:46 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय और सभी जिला अदालतों में 17 मई तक सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई होगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र द्वारा लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ाने की घोषणा किए जाने के बाद शनिवार को इस बाबत फैसला किया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 37,366 तक पहुंच गई है और 1,218 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली दिल्ली उच्च न्यायालय की प्रशासनिक एवं सामान्य पर्यवेक्षण समिति ने फैसला किया कि क्योंकि प्रतिबंध 17 मई तक लागू रहेंगे, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए केवल जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी।
02 May, 20 04:16 PM
पीएम मोदी ने आज कृषि क्षेत्र मे सुधार को लेकर बैठक की। अग्रीकल्चर्ल मार्केटिंग, किसानों को इंस्टिट्यूशनल क्रेडिट, मार्केटेबल सरप्लस, प्रतिबंधों से छूट आदि पर चर्चा हुई। यह जानकारी पीएमओ ने ट्वीट कर दी है।
02 May, 20 03:50 PM
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के चंजमुल्लाह इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
02 May, 20 02:28 PM
सामूहिक रूप से नमाज पढ़ते हुए 15 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को थाना नागल पुलिस ने एक मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के एस पी (देहात) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पुलिस इनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सभी को यह आगाह किया हुआ था कि कोई भी सामूहिक रूप से मस्जिद में नमाज नहीं पड़ेगा क्योंकि इससे सामाजिक दूरी नहीं बने रहने के कारण संक्रमण का खतरा रहता है।
02 May, 20 02:03 PM
केरल से करीब 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक रेलगाड़ी प्रांत की राजधानी से शनिवार को झारखंड के हटिया के लिए रवाना होगी। ये वे प्रवासी मजदूर हैं जो कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते फंस गए थे। तिरुवनंतपुरम के जिला कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने कहा कि रेलगाड़ी यहां सेंट्रल स्टेशन से दोपहर दो बजे रवाना होगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि वायरस के लक्षण वाले लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। मजदूरों को लेकर राज्य से जाने वाली यह दूसरी रेलगाड़ी होगी। कोच्चि के अलुवा से करीब 1,100 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक रेलगाड़ी ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए शुक्रवार की रात रवाना हुई थी। इससे पहले राज्य सरकार ने कहा था कि केरल से शनिवार को विभिन्न राज्यों के लिए पांच रेलगाड़ियां मजदूरों को लेकर रवाना होंगी।
02 May, 20 01:36 PM
महाराष्ट्र के अमरावती में शनिवार को कोविड-19 से चार लोग संक्रमित पाये गये है जिससे शहर में कुल मामलों की संख्या 47 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला कलेक्टर शैलेश नवल ने बताया कि 24 लोगों के नमूने जांच के वास्ते लिये गये थे जिनमें से चार लोग संक्रमित पाये गये है। उन्होंने बताया कि शनिवार को संक्रमित पाये गये चार लोगों में कंवर नगर से 58 वर्षीय वह व्यक्ति शामिल हैं जिसकी मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक व्यक्ति ताज नगर से और एक अन्य तारखेडा से है। कलेक्टर ने बताया कि कंवर नगर के निवासी व्यक्ति की मौत के साथ ही शहर में कोविड-19 से मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
02 May, 20 01:16 PM
चीन, जहां घातक कोरोना वायरस सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में उभरा था, वहां कोविड-19 का बस एक नया मामला सामने आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को बताया कि मृतक संख्या 4,633 ही बनी हुई है और कोविड-19 से किसी के मरने का नया मामला सामने नहीं आया है।
02 May, 20 01:15 PM
दिल्ली के कापसहेड़ा में डीसी ऑफिस के पास एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इस बिल्डिंग को 19 अप्रैल को सील कर दिया गया था जब एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था।
02 May, 20 11:22 AM
महाराष्ट्र के नासिक से लखनऊ के लिए चली ट्रेन, 839 प्रवासी मजदूर हैं सवार।
02 May, 20 10:11 AM
झांसी के रास्ते सरकारी बसों में महाराष्ट्र से बस्ती पहुंचे 7 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं: डीएम बस्ती
02 May, 20 09:42 AM
राजस्थान में कोरोना के 12 नए केस मिले हैं। तीन लोगों की मौत भी हुई है। राजस्थान में अब केरोना के कुल मामले 2678 हो गए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। 1116 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं, 714 लोग डिस्चार्च हो चुके हैं: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
02 May, 20 08:54 AM
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में घायल दो जवानों की शनिवार को मौत हो गई। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ‘‘दुर्भाग्य से, जो दो जवान घायल हुए थे उनकी मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि सेना इन जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को उत्तर कश्मीर के बारामूला के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसमें तीन जवान और तीन आम नागरिक घायल हो गए थे। घायलों में चार साल का बच्चा भी था।
02 May, 20 08:13 AM
मध्य प्रदेश: एक 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' प्रवासी मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र के नासिक से आज सुबह भोपाल के करीब मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंची। अधिकारियों के अनुसार 347 मजदूर आए हैं। सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई और वे फिट हैं। वे सभी अपने जिलों के लिए निकल गए हैं, जहां एक बार फिर से उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
02 May, 20 08:11 AM
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच दक्षिण कश्मीर के पुलावामा जिले में डांगेरपुरा एरिया में शुरू हुई मुठभेड़, और जानकारी का अभी इंतजार है।
02 May, 20 06:59 AM
जिंदा है उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौत की अफवाहों के बीच अब खबर आई है कि वह जिंदा है और 20 दिन बाद उसने अपनी सार्वजनिक मौजूदगी दर्ज कराई। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहैप ने इस बारे में खबर दी है। पढ़ें पूरी खबर
02 May, 20 06:58 AM
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 1883 लोगों की मौत हुई है: एएफपी न्यूज एजेंसी